Advertisement
शहर में दिल्ली जैसा हाट
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कलाकारों को हर संभव सहयोग किया जायेगा. कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करने व उसकी आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है. कलाकारों को हर सम्मान मिलना चाहिए. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में नव निर्मित पटना हाट सहित 65 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भागलपुर जिला के सैयद […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कलाकारों को हर संभव सहयोग किया जायेगा. कलाकारों की कला को प्रोत्साहित करने व उसकी आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार प्रयासरत है.
कलाकारों को हर सम्मान मिलना चाहिए. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान में नव निर्मित पटना हाट सहित 65 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भागलपुर जिला के सैयद इब्राहिम हुसैन खां का मकबरा व पश्चिम चंपारण जिला के गांधी स्मारक भितिहरवा के जीर्णोद्धार कार्य के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कही.
उन्होंने विभिन्न विधा के कलाकारों को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्होंने ढाई करोड़ से नवनिर्मित पटना हाट में तैयार सभी दुकानें जाकर कलाकारों द्वारा तैयार चीजों को देखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में दिल्ली हाट की तरह पटना हाट की शुरुआत करने का लंबे समय से विचार कर रखा था. 25 दुकानें अभी है जो बारी-बारी से कलाकारों को मिलेगा.
कलाकार अपनी चीजों को बना कर लोगों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे. उसे लोग खरीद पायेंगे. इससे कलाकारों की आमदनी बढ़ेगी. राज्य में प्रतिभा की कमी नहीं है. पुराने चीजों को संग्रह कर उसे उपेंद्र शिल्प अनुसंधान संस्थान में रखा जाता है.
मधुबनी पेंटिंग, भागलपुर की मंजूषा कला, बक्सर की टेराकोटा आदि प्रसिद्ध कला है. मधुबनी पेंटिंग को कौन नहीं जानता है. मधुबनी पेंटिंग विलुप्त नहीं हो इसके लिए संस्थान खोला गया. जहां लोग प्रशिक्षण ले पायेंगे. संस्थान के लिए जमीन, राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
सीएम ने कहा कि स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार चीजों को बढ़ावा मिलना चाहिए. जब नालंदा में बना परदा राष्ट्रपति भवन में झूलता देखा गया तो स्थानीय चीजों का यहां क्यों नहीं इस्तेमाल किया जाये. अस्पताल में प्रत्येक दिन अलग- अलग रंग का चादर बदला जाता है.
नालंदा में बनाये जा रहे चादर, हैंडलूम की खरीदारी कर कलाकारों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मल्होत्र को निदेश दिया कि चादर की सूची बना कर नालंदा से खरीदारी की व्यवस्था करायी जाये.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कलाकारों को सहयोग करना हमारी नीति है. इससे कलाकारों की कला उकेरने के साथ उसे सहयोग मिलेगा. बक्सर की टेराकोटा आज भी प्रसिद्ध है. इसमें लगे लोग सामान्य पृष्ठभूमि के होते हैं. उन्हें सहयोग मिलना चाहिए. उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान की की तरक्की के सरकार प्रतिबद्ध है.
उद्योग मंत्री श्याम रजक, स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह व कला, संस्कृति व युवा मंत्री राम लखन राम उपस्थित थे. इसके अलावा उद्योग विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारि शरण, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मल्होत्र, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के उप विकास पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा उपस्थित थे. भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक गंगा कुमार ने स्वागत भाषण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement