23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजल सब्सिडी में 5 प्रति लीटर की बढ़ोतरी

पटना : राज्य सरकार ने सुखाड़ से निबटने के लिए डीजल सब्सिडी में पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अब किसानों को 30 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल सब्सिडी मिलेगी. मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में डीजल सब्सिडी के भुगतान के लिए 200 करोड़ […]

पटना : राज्य सरकार ने सुखाड़ से निबटने के लिए डीजल सब्सिडी में पांच रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अब किसानों को 30 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल सब्सिडी मिलेगी. मंगलवार को कैबिनेट की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में डीजल सब्सिडी के भुगतान के लिए 200 करोड़ रुपये मंजूर किये गये. कैबिनेट की बैठक में कुल 19 एजेंडों पर सहमति दी गयी. कृषि रोड मैप के तहत कृषि यंत्रीकरण कार्यक्रम को पूरा करने के लिए 175 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं.
समेकित बाल विकास सेवा योजना के अंतर्गत अनुबंध पर नियुक्त महिला पर्यवेक्षिकाओं को महीने में लगातार दो दिनों के लिए विशेष अवकाश देने का निर्णय लिया गया है. 2012-13 और 2013-14 में खादी वस्त्रों की बिक्री पर दी गयी छूट के भुगतान के लिए तीन 3.14 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं.
मनेरगा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए मनरेगा बेरोजगारी भत्ता नियमावली, 2015 मंजूर की गयी है. इस नियमावली के लागू होने के साथ सरकार को संबंधित मजदूर को बेरोजगारी भत्ता देगी. समाज कल्याण विभाग के स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना को लागू करने के लिए 162.4051 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है.
बैठक में जहानाबाद -कलपा- किनारी-धुरिया-आदमपुर पथ की मरम्मत के लिए 28.58 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं. पश्चिमी चंपारण के श्रीनगर-भतहवा-जगीरहा बांध के गंडक नदी पर तीन पीपा पुल बनाने के लिए 27.41 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. पूजहां घाट (बेतिया की ओर), श्रीनगर पंचायत एवं घुमनगर के बीच और घुमनगर और जगीरहां घाट पर पीपा पुल बनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें