Advertisement
विधानसभा चुनाव में बूथों पर होंगी सभी नागरिक सुविधाएं
पटना : विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की नागरिक सुविधा उपलब्ध होगा. जिसमें बिजली, पेयजल, शौचालय, धूप और बारिश से बचने के लिए शेड और विकलांगों के लिए मतदान कक्ष में पहुंचने के लिए रैंप का इंतजाम होगा. यह निर्देश मुख्यसचिव अंजनी कुमार सिंह ने मंगलवार को सभी […]
पटना : विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार की नागरिक सुविधा उपलब्ध होगा. जिसमें बिजली, पेयजल, शौचालय, धूप और बारिश से बचने के लिए शेड और विकलांगों के लिए मतदान कक्ष में पहुंचने के लिए रैंप का इंतजाम होगा.
यह निर्देश मुख्यसचिव अंजनी कुमार सिंह ने मंगलवार को सभी विभागों के प्रधान सचिव की उच्च स्तरीय बैठक में दिया. बैठक में सभी विभागों से कहा गया कि जिस विभाग से संबंधित मतदान केंद्र होगा, संबंधित विभाग को उस मतदान केंद्र पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित करनी होगी.
90 प्रतिशत मतदान केंद्र शिक्षा विभाग के स्कूलों में होगा. उन्होंने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को विभाग से संबंधित सभी मतदान केंद्र पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बिजली, पानी, शेड, शौचालय और विकलांगों के लिए रैंप की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी और आर लक्ष्मणन, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार राकेश, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन आदि थे. शामिल थे.
छह को डीएम-एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
पटना : छह अगस्त को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक वीडियो कांफ्रेंसिंग करेंगे. जिसमें सभी जिलों के डीएम और एसपी से विधानसभा चुनाव के लिए अब तक हुई तैयारी का जायजा लेंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में चुनाव आयोग द्वारा जिलों को सौंपे गये टास्क पर अब तक की गयी कार्रवाई की समीक्षा होगी. सात और आठ अगस्त को मुख्य चुनाव आयुक्त के पटना दौरा में जिलों में हुई तैयारी और अन्य प्रशासनिक तैयारी की समीक्षा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement