28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना लाइसेंस की चल रहीं 57 दवा दुकानें

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से खुलासा, विभाग की ओर से भेजा जायेगा नोटिस पटना : औषधि विभाग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक पटना में ऐसे 57 नर्सिग होम व क्लिनिक हैं, जहां बिना लाइसेंस लिए दवा बेची जा रही है. रिपोर्ट के बाद अब इन सभी संचालकों को नोटिस भेजने की तैयारी हो रही है. […]

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट से खुलासा, विभाग की ओर से भेजा जायेगा नोटिस
पटना : औषधि विभाग को मिली रिपोर्ट के मुताबिक पटना में ऐसे 57 नर्सिग होम व क्लिनिक हैं, जहां बिना लाइसेंस लिए दवा बेची जा रही है. रिपोर्ट के बाद अब इन सभी संचालकों को नोटिस भेजने की तैयारी हो रही है. इन दुकानों में बस वही दवा मिलती है, जो दवा वहां के डॉक्टर लिखते हैं.
दुकान भी क्लिनिक परिसर के भीतर ही होता है. इस कारण से उन दुकानों पर ड्रग इंस्पेक्टर की नजर भी नहीं जाती है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन दुकानों में अधिकांश दवाएं लोकल कंपनियों की होती हैं, जो सिर्फ उसी जगह मिलती हैं. इन दुकानों के काउंटर का संचालन इस तरह से होता है कि ड्रग कंट्रोलर को पता तक नहीं चलता है. ऐसे में उन दुकानों का निरीक्षण करना मुश्किल है. जब मरीजों को दवा लेनी होती है, तो कंपाउंडर पुरजा मांग कर दवा दे देता है.और काउंटर बंद कर देता है. ऐसे में ड्रग कंट्रोलर को मालूम भी नहीं रहता है कि क्लिनिक में दवा भी बेची जाती है.
कोट
पटना में ऐसी कई दवा दुकानें हैं, जो किसी नर्सिग होम व क्लिनिक में चल रही हैं और उसके पास लाइसेंस नहीं है. ऐसे में उन दुकानों को नोटिस भेजा जायेगा. इसके अलावा उन दवा दुकानों का निरीक्षण भी होगा, जिसमें दवा की गुणवत्ता व कंपनी को देखा जायेगा.
– रमेश कुमार, स्टेट ड्रग कंट्रोलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें