Advertisement
सभी विवि में बीएड के एक सिलेबस पर मुहर
राजभवन में कुलपतियों के साथ हुई बैठक पटना : राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र और राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ हुई बैठक में सभी विवि के लिए बीएड में यूनिफॉर्म सिलेबस, एडमिशन ऑर्डिनेंस व रेगुलेशन पर मुहर लग गयी है. बीएड में सभी विवि में फीस स्ट्रक्चर भी एक ही होगा. […]
राजभवन में कुलपतियों के साथ हुई बैठक
पटना : राज्यपाल के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र और राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ हुई बैठक में सभी विवि के लिए बीएड में यूनिफॉर्म सिलेबस, एडमिशन ऑर्डिनेंस व रेगुलेशन पर मुहर लग गयी है.
बीएड में सभी विवि में फीस स्ट्रक्चर भी एक ही होगा. एडमिशन से पहले सभी विवि बीएड के लिए टेस्ट का आयोजन करेंगे और उसी के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. बैठक में सभी कुलपति भी इस बात पर एकमत दिखे कि बीएड की पढ़ाई के लिए सभी विवि में कोई यूनिफॉर्म पॉलिसी होनी चाहिए.
एमयू का सिलेबस मॉडल के रूप में रखा : मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो इश्तेयाक ने बताया कि बैठक में बीएड की पढ़ाई में एनसीटीइ के नये निर्देशों पर गहराई पूर्वक विचार विमर्श किया गया.
एमयू के द्वारा भेजे गये सिलेबस को एक मॉडल के रूप में बैठक में रखा गया. जल्द ही इसी मॉडल के अनुरूप एक नया सिलेबस ड्राफ्ट किया जायेगा जो सभी विवि के लिए एक समान लागू किया जायेगा. फीस के संबंध में अभी निर्णय नहीं हो पाया है कि वह क्या होगा. लेकिन, जानकारी के मुताबिक 70 से 80 हजार रुपये सालाना फीस रखने पर विचार हो रहा है.
इस संबंध में एफिलिएटेड कॉलेजों से अलग से विचार विमर्श किया जायेगा. इसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा.बताते चलें कि एनसीटीई के द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि अब बीएड की पढ़ाई नये पाठ्य़क्रम से ही होगी. यही वजह है कि सारे विवि में बीएड में एडमिशन तक रुका है क्योंकि अब तक सिलेबस राजभवन द्वारा एप्रूव्ड नहीं किया गया है.
हर सिलेबस को अलग-अलग स्वीकृति के बजाये राजभवन किसी एक सिलेबस को स्वीकृति करने का मन बना चुकी है और सभी विवि को अब वही फॉलो करना होगा. सारे नियम सभी विवि के लिए एक होंगे. एमएड के लिए अभी कोई चर्चा इस बैठक में नहीं हुई. बैठक में सारे विवि के कुलपति मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement