संवाददाता, पटना
Advertisement
विपक्ष तय नहीं कर पा रहा किसे बनाएं उम्मीदवार
संवाददाता, पटना पूर्व मेयर अफजल इमाम की मेयर पद के लिए उम्मीदवारी का रास्ता साफ होने के बाद यह तय हो गया है कि अफजल भी मेयर उम्मीदवार होंगे. हालांकि विपक्षी गुट में मेयर उम्मीदवारी को लेकर अब भी ऊहा-पोह की स्थिति है. दरअसल, विपक्षी गुट में मेयर पद के लिए पांच उम्मीदवार हैं और […]
पूर्व मेयर अफजल इमाम की मेयर पद के लिए उम्मीदवारी का रास्ता साफ होने के बाद यह तय हो गया है कि अफजल भी मेयर उम्मीदवार होंगे. हालांकि विपक्षी गुट में मेयर उम्मीदवारी को लेकर अब भी ऊहा-पोह की स्थिति है. दरअसल, विपक्षी गुट में मेयर पद के लिए पांच उम्मीदवार हैं और सभी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इस स्थिति में विपक्षी गुट में सर्वसम्मति से मेयर उम्मीदवार तय करना आसान नहीं होगा. गौरतलब है कि 11 अगस्त को पटना नगर निगम के मेयर का चुनाव होना है.
एक गुट. बना रहा सहमति
अफजल गुट के पार्षद पहले दिन से ही अफजल को मेयर उम्मीदवार की घोषणा कर चुका है. जबकि, विपक्ष उम्मीदवारी तय करने के लिए अभी मंथन ही चल रहा है. रविवार को भी विपक्षी गुट के पार्षदों की बैठक विनय कुमार पप्पू के नेतृत्व में हुई. उन्होंने बताया कि हम अपने गुट के सभीपार्षदों से मेयर उम्मीदवार के लिए राय ले रहे हैं. उम्मीदवार एक ही होगा, यह तय है. श्री कुमार ने बताया कि दो सेतीन दिनों के भीतर उम्मीदवार को लेकर सहमति बन जायेगी. पूर्व महापौर अफजल इमाम को जैसे अविश्वास प्रस्ताव में हराया है, वैसे ही मेयर चुनाव में भी हरायेंगे.
दूसरा गुट. इमाम पर मुहर
अफजल गुट के पार्षद संजीव कुमार ने बताया कि यह तय हो गया है कि अफजल ही मेयर उम्मीदवार होंगे. इससे विपक्ष ने नेताओं में हड़कंप मचा है. विपक्ष के नेता विनय कुमार पप्पू कहते थे कि हम एकत्रित हैं, तो क्यों नहीं मेयर उम्मीदवार की घोषणा कर रहे हैं? मेयर उम्मीदवारी को लेकर सहमति बनाने की जरूरत क्यों पड़ रहा है. इससे साफ है कि विनय कुमार पप्पू ने मेयर उम्मीदवारी को लेकर पार्षदों को मूर्ख बनाया है, जिसकी पोल खुल गयी है. उन्होंने बताया कि हम अफजल के नेतृत्व में एकत्रित हैं और मेयर चुनाव भारी बहुमत से जीतेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement