Advertisement
न फोन लगा, न मैसेज ही गया
पटना : पटना समेत पूरे बिहार-झारखंड के रिलायंस के मोबाइल ग्राहक शनिवार को घंटों परेशान रहे. स्थिति यह हो गयी थी कि रिलायंस से न तो किसी दूसरे नेटवर्क पर फोन लग रहा था और न ही दूसरे मोबाइल नेटवर्क से रिलायंस पर फोन लग रहा था. फोन लगाने पर सभी रूट व्यस्त है, कृपया […]
पटना : पटना समेत पूरे बिहार-झारखंड के रिलायंस के मोबाइल ग्राहक शनिवार को घंटों परेशान रहे. स्थिति यह हो गयी थी कि रिलायंस से न तो किसी दूसरे नेटवर्क पर फोन लग रहा था और न ही दूसरे मोबाइल नेटवर्क से रिलायंस पर फोन लग रहा था. फोन लगाने पर सभी रूट व्यस्त है, कृपया थोड़ी देर बाद डायल करें का संदेश मिल रहा था.
यह परेशानी रिलायंस के सीडीएमए व जीएसएम दोनों नेटवर्क पर रही. शाम पांच बजे से यह परेशानी शुरू हुई हो गयी थी. फिर देर शाम के बाद फोन लगना शुरू हुआ, लेकिन वह भी रिलायंस के नेटवर्क पर ही. अन्य नेटवर्क पर फोन ही नहीं लग रहा था. स्थिति यह थी कि मैसेज भी लोग नहीं भेज पा रहे थे. जब घंटों लोगों का फोन नहीं बजा, तब इस ओर ध्यान गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement