22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर गन व 90 कारतूस पकड़े गये स्कैनिंग में

पटना : पटना एयरपोर्ट पर समानों की स्कैनिंग के दौरान हथियार होने की तसवीर आयी. जब छानबीन कर बंद डिब्बे से उसे निकाला गया, तो वह बैलून फोड़नेवाला एयर गन निकला. उसके साथ 90 कारतूस भी मिले. जानकारी मिलने पर पहुंची एयरपोर्ट पुलिस ने उसे जब्त कर लिया. पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से […]

पटना : पटना एयरपोर्ट पर समानों की स्कैनिंग के दौरान हथियार होने की तसवीर आयी. जब छानबीन कर बंद डिब्बे से उसे निकाला गया, तो वह बैलून फोड़नेवाला एयर गन निकला. उसके साथ 90 कारतूस भी मिले. जानकारी मिलने पर पहुंची एयरपोर्ट पुलिस ने उसे जब्त कर लिया.
पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. जिस डिब्बे में वह एयर गन पैक था, उसके ऊपर भेजने वाले का पता जैन ट्रेडिंग कंपनी करोल बाग दिल्ली अंकित था.
वहीं जिसे भेजा गया था, उसका नाम शिवकांत गुप्ता, पिता विश्वनाथ साव और पता के रूप में समस्तीपुर शोभा विश्वान अंकित था. जांच में शिवकांत गुप्ता का एड्रेस नहीं मिलने की वजह से एयर इंडिया के विमान से एयर गन कंपनी को रिटर्न किया जा रहा था. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिब्ली नोमानी ने बताया कि मामले की जांच के पुलिस समस्तीपुर जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें