Advertisement
सरकारी धन के दुरुपयोग पर पप्पू ने सौंपा ज्ञापन
पटना : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चुनाव आयोग से राज्य सरकार द्वारा सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत की है. नयी दिल्ली में शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की व उनको इस आशय का ज्ञापन सौंपा. पार्टी के प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने […]
पटना : जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चुनाव आयोग से राज्य सरकार द्वारा सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत की है. नयी दिल्ली में शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मुलाकात की व उनको इस आशय का ज्ञापन सौंपा.
पार्टी के प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि ज्ञापन में कहा है कि जनता की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल बिहार सरकार सत्तारूढ़ जदयू के चुनाव प्रचार पर खर्च कर रही है. राज्य सरकार जनभागीदारी जैसे सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी का प्रचार कर रही है.
वहीं, लोजपा के प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि महागंठबंधन की सरकार में महादलितों और और अतिपिछड़ों पर अत्याचार बढ़ा है. खगड़िया जिले के परबत्ता विधान सभा के नयागांव में महादलित को मार पीट कर बेघर कर दिया गया. आज भी लोग डर से स्थानीयय प्रखंड में शरण लिये हुए हैं. इसके बावजूद प्रशासन अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.
विधायकों को सत्र में भाग लेने की अनुमति सरकार की नैतिक हार: रालोसपा
रालोसपा के महासचिव राजकुमार सिंह ने कहा है कि विधायकों को विधानसभा सत्र में भाग लेने की अनुमति मिलना वर्तमान राज्य सरकार की नैतिक हार है. न्यायालय की इस निर्णय का स्वागत उन्होंने स्वागत किया है. न्यायालय के निर्णय का स्वागत करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो के सिंह, प्रधान महासचिव शंभू कुशवाहा आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement