Advertisement
पार्किग हो गयी आजाद पर कब तक रहेगी ?
नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी पटना : नगर निगम ने बुधवार को दूसरे दिन बोरिंग कैनाल रोड के पंत भवन से लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. निगम की टीम पुलिस के साथ दिन के 12 बजे पहुंची और दो बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान […]
नगर निगम का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी
पटना : नगर निगम ने बुधवार को दूसरे दिन बोरिंग कैनाल रोड के पंत भवन से लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. निगम की टीम पुलिस के साथ दिन के 12 बजे पहुंची और दो बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान पंत भवन से लेकर हनुमान मंदिर तक अवैध दुकानों को हटाया गया.
इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा. अतिक्रमण करने वाले अपने-अपने सामान को लेकर इधर-उधर भाग रहे थे. हालांकि निगम की टीम ने किसी दुकानदार का समान जब्त नहीं किया.
आइडिया ऑफिस के सामने स्थित पार्किग में करीब दो दर्जन से अधिक अवैध दुकानें थीं. इन्हें निगम की टीम ने हटा दिया.
इसके बाद पार्किग स्थल पर वाहन लगने शुरू हो गये. शाम में स्थिति यह थी कि अतिक्रमण करने वाले इंतजार कर रहे थे कि पार्किग खाली हो,तो दुकान लगाएं. जब पार्किग खाली नहीं हुई,तब दुकानदारों ने सड़क किनारे ठेले पर समान बेचना शुरू कर दिया.
मीट विक्रेताओं का कब्जा
बोरिंग कैनाल रोड पर स्थित हरिलाल स्वीट्स के सामने पार्किग में मांस,मुरगा और मछली दुकानदारों का कब्जा है.
इन दुकानदारों को दिन के 12 बजे हटा दिया गया था,लेकिन शाम चार बजे के बाद चोरी-छुपे दुकानों को लगाना शुरू कर दिया. एनसीसी के अधिकारी उदय पासवान ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान लगातार चलेगा. नगर आयुक्त के आदेश के अनुसार पार्किग स्थलों को खाली करना है. इस निर्देश के आलोक में पार्किग से अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement