Advertisement
राजद के टमटम तैयार
राष्ट्रीय शोक समाप्त होने के बाद होगा रवाना पटना : देसी अंदाज में चुनाव प्रचार का आगाज करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल का टमटम पटना पहुंचने लगा. राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा एक हजार टमटम को चुनाव प्रचार के लिए रवाना किया जाना है. ये टमटम राजगीर, नालंदा, महुआ व आरा से मंगाये जा […]
राष्ट्रीय शोक समाप्त होने के बाद होगा रवाना
पटना : देसी अंदाज में चुनाव प्रचार का आगाज करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल का टमटम पटना पहुंचने लगा. राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा एक हजार टमटम को चुनाव प्रचार के लिए रवाना किया जाना है. ये टमटम राजगीर, नालंदा, महुआ व आरा से मंगाये जा रहे हैं.
दानापुर,फुलवारी सहित राजधानी के सपीप वाले क्षेत्रों से टमटम को अभी नहीं बुलाया गया है. राजद के बुलावे पर मंगलवार तक करीब 500 टमटम राजधानी पहुंच चुके थे. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भाजपा के प्रचार रथ के मुकाबले के लिए टमटम को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है.
साथ ही उन्होंने चुनावी की विधिवत कार्यक्रमों की रूपरेखा भी जारी कर दी थी. बिहार बंद के बाद टमटम को विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया जाना था. इसी उद्देश्य के लिए टमटम को पटना बुलाया गया है. पर इस कार्यक्रम में अब थोड़ा संशोधन हो गया है.
पूर्व राष्ट्रपति डा अब्दुल कलाम के निधन के कारण कार्यक्रम में कुछ बदलाव हो गया है. सोमवार को आयोजित बिहार बंद के बाद टमटम को रवाना किया जाना था. इधर पूर्व राष्ट्रपति के निधन के बाद देश राष्ट्रीय शोक में डूबा हुआ है.
इसके कारण टमटम रवाना करने की तिथि का कार्यक्रम में विलंब होगा. पार्टी नेताओं का मानना है कि शोक समाप्ति के बाद ही टमटम को रवाना किया जायेगा. मालूम हो कि चुनावी प्रचार के पहले टमटम को संकेत बनाकर लालू प्रसाद ने खुद दो बार इसकी सवारी करते हुए राजधानी में अपने कार्यक्रमों में भाग भी लिया.
पहली बार राजधानी के लोगों ने उनको जातिगत जनगणना के मुद्दे पर गांधीमैदान में आयोजित उपवास कार्यक्रम में जाने के लिए टमटम का ही उपयोग किया था. इसके बाद सोमवार को बिहार बंद कराने के लिए श्री प्रसाद ने टमटम को ही बुलाया और उस पर सवार होकर बिहार बंद कराने निकले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement