Advertisement
कांग्रेस ने बनायी चुनावी रणनीति
पटना : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह बिहार प्रभारी सीपी जोशी ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके राय लिये. बूथ कमेटियों का पुनर्गठन कर उसे 15 अगस्त तक […]
पटना : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए चुनावी रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह बिहार प्रभारी सीपी जोशी ने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके राय लिये.
बूथ कमेटियों का पुनर्गठन कर उसे 15 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जमा करने के लिए कहा गया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर की गयी ओछी टिप्पणी बिहार की अस्मिता पर प्रहार है. उन्होंने कहा कि ओछी टिप्पणी पीएम के पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है.
कांग्रेस इस मामले को जिला व प्रखंड स्तर तक ले जायेगी. पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, महासचिव, प्रवक्ता व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के साथ बैठक हुई. पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.पी.जोशी ने कहा कि बूथ कमेटी को मजबूत कर चुनावी लड़ाई लड़ी जा सकती है.
इसके लिए बूथ कमेटियों का पुनर्गठन कर 15 अगस्त तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जानकारी देना है. उल्लेखनीय है कि पार्टी द्वारा लगभग दो माह पहले बूथ कमेटी का गठन कर पांच-पांच लोगों को शामिल किया गया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री सी.पी.जोशी ने बूथ कमेटी को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है.
विधान सभा चुनाव के लिए जिलाध्यक्ष द्वारा भेजे गये संभावित प्रत्याशी के बारे में पूरी जानकारी कमेटी को उपलब्ध कराना है. बूथ स्तर पर मीटिंग व कार्यक्रम चलाने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने सत्ता के विकेंद्रीकरण के लिए पंचायत राज की स्थापना का सपना देखा था. केंद्र में आज सत्ता केंद्रीकरण हो रहा है.
कांग्रेस द्वारा आयोजित बैठक में सीतामढ़ी, कटिहार, मोतिहारी, शेखपुरा, लखीसराय, किशनगंज, अरवल, पूर्णिया, गोपालगंज, आरा, समस्तीपुर, दरभंगा, औरंगाबाद, गया, बक्सर, भागलपुर, रोहतास, मुंगेर व सहरसा के जिलाध्यक्षों ने विस्तृत ब्योरा पेश किया. बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव सी.पी.जोशी का स्वागत किया.
बैठक में विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा, रामचंद्र भारती व डॉ दिलीप चौधरी, विधायक अजीत शर्मा, पूर्व सांसद नरेश यादव, समीर कुमार महासेठ, एच.के.वर्मा, डॉ हरखु झा, राजेश राठौड़, विनोद कुमार सिंह यादव, भावना झा, सुमन कुमार मल्लिक, प्रो. रंजीत कुमार मिश्र, आशुतोष कुमार शर्मा, सुबोध कुमार, कौकब कादरी, लक्ष्मी देवी, शरबत जहां फातमा सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement