22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों को भयमुक्त माहौल देने में विफल रही सरकार : भाजपा

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सरकार व्यवसायियों को भयमुक्त माहौल देने में विफल रही. व्यापारियों में रंगदारी, गुंडागर्दी व पुलिसिया दमन का इतना खौफ बैठक गया है कि वे सही तरह से व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं. वे सोमवार को […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सरकार व्यवसायियों को भयमुक्त माहौल देने में विफल रही. व्यापारियों में रंगदारी, गुंडागर्दी व पुलिसिया दमन का इतना खौफ बैठक गया है कि वे सही तरह से व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं. वे सोमवार को अपने सरकारी आवास पर भाजपा व्यवसाय मंच की पटना महानगर इकाई की कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो भाजपा आंदोलन को बाध्य होगी.
विधानसभा में मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने कार्यकर्ताओं से व्यापारियों पर हो रहे हमले के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता अजय आजाद तथा संचालन प्रेम चोपड़ा व धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र नारायण सोनु ने किया. बैठक में सीताराम पांडे, विजय गुप्ता, आलोक साह, किरण शंकर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें