Advertisement
259 स्कूलों में सीटें, 30 तक लें नामांकन
आपको है शिक्षा का अधिकार : बिहार बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ स्कूलों की अनदेखी पटना : नये सत्र की पढ़ाई तमाम स्कूलों में शुरू हो चुकी है, लेकिन अब भी शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) के तहत वहां नामांकन हो सकता है. ऐसे में उन अभिभावकों को फायदा होगा, जो अपने बच्चों को आरटीइ के तहत […]
आपको है शिक्षा का अधिकार : बिहार बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ स्कूलों की अनदेखी
पटना : नये सत्र की पढ़ाई तमाम स्कूलों में शुरू हो चुकी है, लेकिन अब भी शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) के तहत वहां नामांकन हो सकता है. ऐसे में उन अभिभावकों को फायदा होगा, जो अपने बच्चों को आरटीइ के तहत प्राइवेट स्कूलों में नामांकन कराना चाहता है.
सर्वशिक्षा अभियान के तहत पटना जिले के ऐसे 308 स्कूलों की लिस्ट जारी की गयी है, जहां आरटीइ के तहत नामांकन लिये जायेंगे. अब तक 49 स्कूलों ने नामांकन की सूचना शिक्षा विभाग को भेज दी है. ऐसे में शेष 259 स्कूलों को 30 जुलाई तक नामांकन लेने का समय दिया गया है. इन स्कूलों में बिहार बोर्ड, सीबीएसइ व आइसीएसइ शामिल हैं.
अब तक महज 49 स्कूलों ने ही दी है नामांकन की सूचना
आरटीइ के तहत जिले में अब तक 308 स्कूलों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से मात्र 49 स्कूलों ने ही अब तक नामांकन लेने की सूचना विभाग को दी है. आरटीइ कोटे में हर स्कूल को कुल सीटों का 25 फीसदी नामांकन लेना है.
ऐसे में 308 स्कूलों में प्रति सेक्शन 40 बच्चे की दर से लगभग 12,620 बच्चों का नामांकन क्लास वन के लिए हुआ है. इसमें आरटीइ कोटे में 3080 बच्चे का नामांकन लेना चाहिए. लेकिन, शिक्षा विभाग के पास इसका कोई डाटा उपलब्ध नहीं है.
प्राइवेट स्कूल कर रहे नजरअंदाज
आरटीइ कोटे में नामांकन लेने में प्राइवेट स्कूल अब भी नजर अंदाज किये हुए हैं. सत्र 2014-15 में मात्र 49 स्कूलों ने आरटीइ के तहत नामांकन लिया, जबकि मात्र 168 स्कूलों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. वहीं इस साल अब तक 140 स्कूलों का रजिस्ट्रेशन बिहार सरकार की ओर से किया गया, लेकिन ये स्कूल अब तक नामांकन नहीं लिये हैं.
प्राइवेट स्कूल शिक्षा के अधिकार के तहत नामांकन लेने में काफी आना कानी करते हैं. स्कूलों को कई बार सूचना भेजी गयी है, लेकिन स्कूलों ने अब तक रिपोर्ट नहीं भेजी है. अब 30 जुलाई तक का समय स्कूलों को दिया गया है.
राम सागर सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान
इन स्कूलों में ले सकते हैं नामांकन
– सरस्वती विद्या मंदिर, बलदेव सहाय पथ, कदमकुआं
– एस किड्स कॉन्वेंट हाइस्कूल, एलआइसी कॉलोनी
– प्रयास भारती विद्यालय, कृष्णा अपार्टमेंट, बोरिंग रोड
– ग्रीन फिल्ड कॉन्वेंट स्कूल, केसरी नगर, पटना
– प्रेमा लोक मिशन, कंकड़बाग
– लॉर्ड जीसस स्कूल, महेशपुर, पटना सिटी
– सेंट पॉल्स हाइस्कूल, फेयर फिल्ड कॉलोनी, दीघा
– सेंट मेरी एकेडमी, आशियाना नगर
– न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल, एसके पुरी
– इशान इंटरनेशनल गल्र्स स्कूल, बेली रोड
– चिल्ड्रेन हेवेन स्कूल, टेलीग्राफ कॉलोनी, किदवईपुरी
– स्कोलर अबोड, शंकर कॉलोनी, अनिसाबाद
– पीजेएम पब्लिक स्कूल, गुलजारबाग, आलमगंज
– न्यू इरा पब्लिक स्कूल, लोहिया नगर, कंकड़बाग
– शिवम पब्लिक स्कूल, मीठापुर
– प्रारंभिका, एसके पुरी
– कृष्णा पाटलिपुत्र गल्र्स स्कूल, पाटलिपुत्र कॉलोनी
– होली मिशन स्कूल, राजीव नगर
– जीसस एंड मेरी स्कूल, मनेर दानापुर
– सुदर्शन पब्लिक स्कूल, आइएएस कॉलोनी, दानापुर
– मांटेसरी स्कूल, गंगा बालकेश्वर भवन, यारपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement