महिला विकास निगम की एमडी डॉ एन विजयालक्ष्मी ने कहा कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत महिला विकास निगम की ओर से पटना समेत बिहार के 25 जिलों में अल्पावास का संचालन किया जा रहा है. जल्द ही 13 जिलों में अल्पावास खुलेंगे. महिला हेल्पलाइन की तरह सभी जिलों में इसकी स्थापना होनी है, जहां हिंसा से पीड़ित महिलाएं छह महीने तक आसानी से रह सकेंगी.
Advertisement
पीड़ित महिलाओं के लिए शहर में खुला अल्पावास
पटना: पांच सालों के लंबे इंतजार के बाद राजधानी में हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए अल्पावास का उद्घाटन किया गया. समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र स्थित अल्पावास का उद्घाटन करते हुए इसे महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और नया कदम बताया. उन्होंने कहा कि इसके जरिये न केवल हिंसा […]
पटना: पांच सालों के लंबे इंतजार के बाद राजधानी में हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए अल्पावास का उद्घाटन किया गया. समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र स्थित अल्पावास का उद्घाटन करते हुए इसे महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक और नया कदम बताया. उन्होंने कहा कि इसके जरिये न केवल हिंसा से पीड़ित महिलाएं को लाभ मिलेगी, बल्कि समाज में भूली-भटकी महिलाएं और बच्चें भी यहां छह माह तक रह सकेंगे.
इनके लिए होगी व्यवस्था
यहां ट्रैफिकिंग, घरेलू हिंसा, भूली-भटकी महिलाएं रह सकेंगी. इसके अलावा पीड़िता अपने साथ 12 वर्ष के बच्चों को भी रख सकेंगी. महिला हेल्पलाइन, पुलिस एवं प्रशासन के माध्यम, न्यायालय द्वारा या पीड़िता स्वयं अपनी इच्छा से यहां आ कर रह
सकती हैं. इसके संचालन की जिम्मेवार इंस्टीट्यूट ऑफ खादी एग्रीकल्चर रूरल डेवलपमेंट नामक एजेंसी को दी गयी है. वर्तमान में 50 बेड की व्यवस्था की गयी है. यहां रहनेवाली महिलाओं को वस्त्र, भोजन, छोटे बच्चों के लिए दूध, नियमित चिकित्सा, मनोरंजन व अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी.
कौशल विकास ट्रेनिंग
इसमें महिलाओं की मनोवैज्ञानिक व कानूनी संरक्षण के अलावा कई तरह के कौशल विकास संबंधी ट्रेनिंग दी जायेगी. इसके बाद पीड़ित महिलाओं की काउंसेलिंग कर उन्हें पुनर्वासित किया जायेगा. मौके पर महिला विकास निगम के परियोजना निदेशक रूपेश कुमार, हेल्पलाइन की साधना सिंह, विनय एसपी सिंह व संस्था के सचिव नागेंद्र मौजूद रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement