पटना: बुधवार को पटना कॉलेज में जैक्सन व मिंटो के छात्रों के बीच हुई मारपीट की बाद फिर से गुरुवार को दोनों गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान मारपीट तो हुई ही, बमबाजी व फायरिंग भी हुई.
लाठी-डंडे व हॉकी स्टिक भी चले. हालांकि बमबाजी व फायरिंग दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गयी थी. इसमें कोई घायल नहीं हुआ, जबकि मारपीट की घटना में एक पूर्ववर्ती छात्र अनिल यादव समेत चार छात्र घायल हो गये. घायल छात्रों में प्रतीक, अभय व बंटी शामिल हैं. ये तीनों मिंटो छात्रावास के हैं. घटना के बाद वज्रवाहन के साथ अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और दोनों छात्रवासों में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने वहां से एक दर्जन से अधिक छात्रों को हिरासत में लिया है. मालूम हो कि बुधवार को छेड़खानी के मामले को लेकर दोनों हॉस्टलों के छात्र भिड़ गये थे. बमबाजी भी हुई थी. पुलिस के पहुंचने के पहले छात्र भाग गये थे.
वीसी व प्रॉक्टर पहुंचे पीएमसीएच : पटना कॉलेज में दो गुटों में हो रही मारपीट को शांत कराने गये पूर्ववर्ती छात्र अनिल यादव की स्थिति काफी खराब है. उनका हालचाल लेने के लिए देर शाम पीयू के कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री व पीयू प्रॉक्टर संजय कुमार सिन्हा पीएमसीएच पहुंचे. उन्होंने कहा कि मारपीट में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा जो छात्र मामला शांत कराने गया, उसी की शरारती तत्वों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
अब तक हॉस्टल आवंटित नहीं
सूत्रों का कहना है कि दोनों ही छात्रावास में अब तक छात्रों को कमरा आवंटित नहीं किया गया है. जो भी छात्र वहां रह रहे हैं, वे अवैध हैं. इस संबंध में पुलिस ने खुद अपने ही बयान पर मामला दर्ज किया है और वह कार्रवाई कर रही है. पीरबहोर के थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि छात्रावास में छापेमारी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गयी है. इस मामले में एक दर्जन छात्रों को पकड़ा गया है. कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि दोषी छात्रों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जायेगा.
परिसर में पुलिस बल तैनात
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और फिर छात्रावास में दो घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान कई छात्र पहले ही वहां से अपने-अपने कमरे को बंद कर फरार हो गये थे. हालांकि पुलिस ने दोनों छात्रवासों से एक दर्जन से अधिक छात्रों को पकड़ा और अपने साथ थाना ले आयी. उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही थी. पुलिस ने अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पटना कॉलेज परिसर में जवानों की तैनाती कर दी है.
नहीं सुधर रहे छात्रावास के छात्र
जानकारी के अनुसार आये दिन पटना विश्वविद्यालय में छोटी-छोटी बातों पर छात्र उलझते रहते हैं. खास कर पटना कॉलेज के छात्रावास में रहनेवाले छात्र हंगामा व मारपीट की घटना को अंजाम देते रहते हैं. इसके पूर्व भी जैक्सन व मिंटो के छात्रों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की थी और कइयों को जेल भी भेजा था. हाल में ही सैदपुर छात्रावास के 40 छात्रों को पुलिस ने जेल भेज दिया था. उन छात्रों पर हंगामा, मारपीट, तोड़-फोड़ करने का आरोप था. इसके बाद भी वे नहीं सुधर रहे हैं.
सुबह नौ बजे से ही हंगामा
गुरुवार की सुबह नौ बजे जैक्सन छात्रावास के छात्रों ने मिंटो के तीन छात्र प्रतीक, अभय व बंटी को पकड़ कर पिटाई कर दी. इसके बाद मिंटो के छात्र भी जुट गये और दोनों पक्षों के बीच फिर लाठी-डंडे व हॉकी स्टिक चले. वहां पर अफरातफरी की स्थिति मची रही. इसी बीच किसी एक पक्ष ने बमबाजी व फायरिंग की. जैक्सन के एक छात्र को अकेला पाकर मिंटो के छात्रों ने अंगरेजी विभाग के सामने पिटाई कर दी. उसे बचाने के लिए पहुंचे पूर्ववर्ती छात्र अनिल यादव को भी पीटा गया. इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने गये हिंदी के विभागाध्यक्ष शरदेंदु कुमार से भी उन लोगों ने बदतमीजी की.
दरभंगा हाउस में पथराव
मिंटो व जैक्सन छात्रावास के छात्रों के बीच बुधवार को हुई मारपीट की घटना के बाद उनमें दरभंगा हाउस में पथराव हुआ. इसके कारण भगदड़ की स्थिति बनी रही. पथराव होने के दौरान वे लोग फिर से आपस में भिड़ गये. हालांकि यह मामला भी पुलिस तक नहीं पहुंच सकी.