बख्तियारपुर: पत्नी ने जब पति के अवैध संबंध का विरोध किया, तो पति ने उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया. घटना सालिमपुर थाने के काला दियारा गांव की है. जानकारी के अनुसार काला दियारा के मुकेश राय का अवैध संबंध अपनी भाभी के साथ था, जिसका उसकी पत्नी नन्हकी देवी (30 वर्ष) ने विरोध किया.
पत्नी के इस विरोध करने से गुस्साये पति मुकेश राय ने उसकी हत्या कर शव को लापता कर दिया. इस संबंध में बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के देदौर गांव निवासी मृतका के चाचा लखनदेव राय ने सालिमपुर थाने में उसके पति मुकेश राय, पिता रामनरेश राय , सास एवं देवर के विरुद्ध हत्या कर शव को गायब कर देने का मामला दर्ज कराया है.
लखनदेव राय ने बताया कि नन्हकी देवी की हत्या में उसके पति समेत ससुराल के सभी लोग शामिल थे. मृतका को माता एवं पिता नहीं हैं. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ ही शव को ढूढ़ने के प्रयास में हैं. सभी आरोपित घर छोड़ कर फरार हैं.