पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पटना एयरपोर्ट को हाइअलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री 25 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे विशेष विमान से यहां उतरेंगे. इसको लेकर उस दिन नियमित फ्लाइटों को समय पर उतरने में परेशानी होगी. हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरलाइंस के अधिकारियों को विमान को रि-शिड्यूल करने को कहा है.
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई नियमित फ्लाइट आ जाती है, तो उसे रांची या कोलकाता डायवर्ट किया जा सकता है. एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हवाले की गयी है. 23 जुलाई से ही एसपीजी के जवान एयरपोर्ट पर तैनात रहेंगे.
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक रनवे पर एयरलाइंस और एयरपोर्ट के अधिकारियों की आवाजाही प्रधानमंत्री का विशेष विमान लैंड करने से एक घंटा पहले ही बंद कर दी जायेगी. रनवे के आसपास सिर्फ एसपीजी के अधिकारी तैनात रहेंगे. वहां सीआइएसएफ के जवानों को भी जाने की अनुमति नहीं होगी.
एसपीजी ने लिया एयरपोर्ट का जायजा
एसपीजी के 12 सदस्यीय दल बुधवार को एयरपोर्ट पहुंचा. अधिकारी सुरक्षा उपकरणों से लैस थे. अधिकारियों ने रनवे व एप्रोन के आसपास सुरक्षा यंत्र से जांच की. इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन, सीआइएसएफ, जिला प्रशासन, खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सीआइएसएफ के जवानों ने टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर जांच की.
ये फ्लाइटें हो सकती हैं डायवर्ट
विमान फ्लाइट रूट समय (सुबह)
गो एयर ¬8144 दिल्ली-पटना 8:30
जेट एयरवेज 962685 पटना-दिल्ली 8:40
इंडिगो 6ए494 पटना-रांची 8:40
एयर इंडिया अक410 दिल्ली-पटना 9:25
इंडिगो 6 ए 634 पटना-कोलकाता 10:10
इंडिगो 6 ए 339 लखनऊ-पटना 11:05
जेट एयरवेज अर25756 पटना-रांची 12:50
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पटना एयरपोर्ट को हाइअलर्ट घोषित कर दिया गया है. प्रधानमंत्री 25 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे विशेष विमान से यहां उतरेंगे. इसको लेकर उस दिन नियमित फ्लाइटों को समय पर उतरने में परेशानी होगी. हालांकि, एयरपोर्ट प्रबंधन ने एयरलाइंस के अधिकारियों को विमान को रि-शिड्यूल करने को कहा है. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई नियमित फ्लाइट आ जाती है, तो उसे रांची या कोलकाता डायवर्ट किया जा सकता है. एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हवाले की गयी है. 23 जुलाई से ही एसपीजी के जवान एयरपोर्ट पर तैनात रहेंगे. एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक रनवे पर एयरलाइंस और एयरपोर्ट के अधिकारियों की आवाजाही प्रधानमंत्री का विशेष विमान लैंड करने से एक घंटा पहले ही बंद कर दी जायेगी. रनवे के आसपास सिर्फ एसपीजी के अधिकारी तैनात रहेंगे. वहां सीआइएसएफ के जवानों को भी जाने की अनुमति नहीं होगी.
एसपीजी ने लिया एयरपोर्ट का जायजा
एसपीजी के 12 सदस्यीय दल बुधवार को एयरपोर्ट पहुंचा. अधिकारी सुरक्षा उपकरणों से लैस थे. अधिकारियों ने रनवे व एप्रोन के आसपास सुरक्षा यंत्र से जांच की. इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन, सीआइएसएफ, जिला प्रशासन, खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. सीआइएसएफ के जवानों ने टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर जांच की.
ये फ्लाइटें हो सकती हैं डायवर्ट
विमान फ्लाइट रूट समय (सुबह)
गो एयर ¬8144 दिल्ली-पटना 8:30
जेट एयरवेज 962685 पटना-दिल्ली 8:40
इंडिगो 6ए494 पटना-रांची 8:40
एयर इंडिया अक410 दिल्ली-पटना 9:25
इंडिगो 6 ए 634 पटना-कोलकाता 10:10
इंडिगो 6 ए 339 लखनऊ-पटना 11:05
जेट एयरवेज अर25756 पटना-रांची 12:50