नई दिल्ली/देहरादून: शराब माफियाओं से घूस लेते हुए स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव मोहम्मद शाहिद को पद से हटा दिया गया है. दिल्ली में कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव गोगोई ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने मोहम्मद शाहिद को पद से हटा दिया है. गोगोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मोहम्मद शाहिद मामले की जांच राज्य सरकार ने एक उच्चस्तरीय अधिकारी को सौंपी है.इससे दिल्ली में भाजपा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव मोहम्मद शाहिद का स्टिंग वीडियो जारी किया था. कांग्रेस प्रवक्ता गौरव गोगोई का कहना है कि शाहिद के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी है. राज्य सरकार ने एक सीनियर अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिये हैं. शाहिद के खिलाफ 60 दिनों में जांच पूरी कर ली जायेगी. वहीं, राज्य सरकार शाहिद के वॉयस सैंपल लेने की कवायद में जुट गयी है.वहीं, भाजपा ने मुख्यमंत्री हरीश रावत के इस्तीफे की मांग की है. स्टिंग ऑपरेशन में शाहिद शराब माफियाओं के साथ सांठगांठ करते हुए दिख रहे हैं। शाहिद शराब के ठेके बांटने के एवज में शराब माफियाओं से पैसों की की मांग कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टिंग ऑपरेशन जारी करते हुए कहा कि इसमें मुख्यमंत्री हरीश राव के पीएस मोहम्मद शाहिद बिचौलिये से बात करते और घूस लेते नजर आ रहे हैं.
BREAKING NEWS
स्टिंग सामने आने के बाद हरीश रावत ने अपने पीएस को हटाया
नई दिल्ली/देहरादून: शराब माफियाओं से घूस लेते हुए स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के सचिव मोहम्मद शाहिद को पद से हटा दिया गया है. दिल्ली में कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव गोगोई ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि राज्य सरकार ने मोहम्मद शाहिद को पद से हटा दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement