23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय कृषि विवि को लेकर थोथी दलील देते रहे नीतीश: मंगल पांडेय

केंद्रीय कृषि विवि को लेकर थोथीदलील देते रहे नीतीश : मंगलसंवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि नीतीश कुमार राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बनवाने के नाम पर पांच वषार्ें तक झूठे बयानों और थोथी दलीलों की खेती करते रहे. केंद्र में उनकी शुभचिंतक कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन […]

केंद्रीय कृषि विवि को लेकर थोथीदलील देते रहे नीतीश : मंगलसंवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि नीतीश कुमार राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय बनवाने के नाम पर पांच वषार्ें तक झूठे बयानों और थोथी दलीलों की खेती करते रहे. केंद्र में उनकी शुभचिंतक कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन सेंट्रल यूनिवर्सिटी रूपी फसल पाने में नाकाम रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह के प्रति आभार प्रकट करते हुए आश्चर्य जताया कि नीतीश कुमार पर कांग्रेस कभी मेहरबान नहीं रही, लेकिन वे कैसे हो गये. उन्होंने कहा कि चार वषार्ें के भीतर केंद्र की कांग्रेसी हुकूमत में केंद्र और राज्य के बीच हुई तीस से अधिक बैठकों में मुख्यमंत्री राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलवाने के लिए बीजारोपण करते रहे, लेकिन उनकी बातों को मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली केंद्र की कांग्रेसी सरकार ने तवज्जो ही नहीं दिया. इससे नुकसान तो बिहार का और उन प्रतिभाओं का हुआ जो अब तक चर्चित कृषि वैज्ञानिक बन निकलते. बिहार का कैसा विकास चाहते हैं और कांग्रेसी हुकूमत ने आपकी कितनी मदद की इसका यह एक ज्वलंत उदाहरण है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री को तो बिहार के धरती पुत्र राधा मोहन सिंह को साधुवाद देना चाहिए, जिनके अथक प्रयास से अपने कृषि मंत्रित्व काल के एक साल के भीतर ही प्रधानमंत्री से केंद्रीय कृषि विवि का दर्जा दिलवाने के प्रस्ताव पर स्वीकृति की मुहर लगाने में कामयाबी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें