पूर्व उपमुख्यमंत्री ने बताया कि 25 जुलाई के बाद किसी भी दिन नीतीश सरकार की विफलताओं का रिपोर्ट पेश करेंगे. एनडीए सरकार की उपलब्धियों को नीतीश कुमार अपनी उपलब्धि बता रहे हैं.
हिम्मत है तो वे भाजपा से अलग होने के बाद उन्होंने क्या किया इसकी रिपोर्ट पेश करें. भाजपा जब सरकार में थी, तब की योजनाओं को अपनी योजना बता कर उद्घाटन कर रहे हैं. बेली रोड का फ्लाइओवर अब भी अधूरा है. दीघा- सोनपुर रेल लाइन, हल्दिया- गैस पाइप लाइन, बरौनी खाद कारखाना सब में वे अडं़गा लगाते रहे. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बड़ा भाई उस दिन बिहार बंद कर रखा है और छोटे भाई अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं. यह कैसा मेल व गंठबंधन है.