संवाददाता, पटनाबंधन बैंक लिमिटेड बिहार में अपना संचालन 23 अगस्त से करने जा रहा है. इसी दिन बैंक का देश भर में संचालन भी शुरू हो गया है. बिहार में बैंक की 77 शाखाएं खोलने की योजना है. यह राज्य बंधन के माइक्रो फाइनेंस व्यवसाय के लिए ऋण संपत्ति और ऋण ग्राहकों के हिसाब से पश्चिम बंगाल के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है. बंगाल के बाद बिहार में बैंक का दूसरा सबसे बड़ा शाखा नेटवर्क होगा और इसका उद्घाटन 23 अगस्त को कोलकाता में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे. ये बातें सोमवार को होटल मौर्या में आयोजित प्रेस वार्ता में बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंद शेखर घोष ने कहीं. उन्होंने कहा कि बंधन का माइक्रोफाइनेंस व्यवसाय बिहार में पिछले सात सालों से संचालित हो रहा है. यहां की ऋण किस्त चुकाने के लिए अति सावधान रहते हैं. हम इस राज्य में कई सारी शाखाएं खोलेंगे. उन्होंने कहा कि बंधन में हम यह मानते हैं कि वित्तीय सेवाएं हासिल करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है. अब हम एक बैंक के रूप में सभी लोगों को ईमानदारी और नैतिकता के साथ सेवा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने बैंक के बारे में बताते हुए कहा कि बैंक का जन्म भारत में पहला ऐसा उदाहरण है जब एक माइक्रोफाइनेंस संस्था का परिवर्तन एक विश्वव्यापी बैंक के रूप में हुआ है. बंधन फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड ने 2001 में महिला सशक्तीकरण के जरिये गरीबी हटाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने के इरादे से एक छोटी शुरुआत की.
सूबे में 77 शाखाएं खोलेगा बंधन बैंक, विज्ञापन
संवाददाता, पटनाबंधन बैंक लिमिटेड बिहार में अपना संचालन 23 अगस्त से करने जा रहा है. इसी दिन बैंक का देश भर में संचालन भी शुरू हो गया है. बिहार में बैंक की 77 शाखाएं खोलने की योजना है. यह राज्य बंधन के माइक्रो फाइनेंस व्यवसाय के लिए ऋण संपत्ति और ऋण ग्राहकों के हिसाब से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement