– प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर एसपीजी की टीम आज पहुंचेगी पटना संवाददाता, पटनाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना यात्रा को लेकर मंगलवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी की टीम पटना पहुंच रही है. टीम प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों का दौरा करेगी. जांच के बाद वह वेटनरी कॉलेज ग्राउंड और श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल को सुरक्षा घेरे में ले लेगी और पूरा इलाका सील कर दिया जायेगा. इन दोनों जगहों पर प्रधानमंत्री मोदी करीब एक से दो घंटे रहेंगे. हालांकि एसपीजी टीम यहां कितने बजे पहुंचेगी, इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी है, लेकिन उसका मंगलवार को आना तय है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इसकी सूचना पटना डीएम को मिल चुकी है. डीएम अभय कुमार सिंह ने बताया कि एसपीजी की टीम के साथ वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जांच के बाद कार्यक्रम का एरिया प्रतिबंधित कर दिया जायेगा. इन योजनाओं की होगी शुरुआत- -दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना -पटना आइआइटी के नये भवन का उद्घाटन- बरौनी गैस पाइपलाइन का शुभारंभ- दनियावां से बिहारशरीफ नयी रेलवे लाइन का उद्घाटन – पटना-मुंबई प्रीमियम ट्रेन को हरी झंडी पीएम की यात्रा: अपडेट10:15 बजे: जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे पर आगमन 10:30 बजे: वेटनरी कॉलेज मैदान में करेंगे योजनाओं की शुरुआत, सभा का संबोधन 12:00 बजे: एसकेएम हॉल में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के समारोह में भाग लेंगे 1:15 बजे: पटना हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर के लिए होंगे रवाना4:30 बजे: दिल्ली रवानगी
BREAKING NEWS
आज वेटनरी कॉलेज मैदान और एसकेएम को सुरक्षा घेरे में लेगी एसपीजी
– प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर एसपीजी की टीम आज पहुंचेगी पटना संवाददाता, पटनाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना यात्रा को लेकर मंगलवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी एसपीजी की टीम पटना पहुंच रही है. टीम प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों का दौरा करेगी. जांच के बाद वह वेटनरी कॉलेज ग्राउंड और श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement