19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांझी को जेड प्लस सुरक्षा

नयी दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को केंद्र सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया है. यह फैसला बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है. बिहार में कई इलाके ऐसे हैं, जो नक्सलग्रस्त हैं. मांझी का इलाका भी नक्सलग्रस्त इलाके में आता है. उन्हें चुनाव प्रचार के लिए कई […]

नयी दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को केंद्र सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया है. यह फैसला बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है. बिहार में कई इलाके ऐसे हैं, जो नक्सलग्रस्त हैं. मांझी का इलाका भी नक्सलग्रस्त इलाके में आता है. उन्हें चुनाव प्रचार के लिए कई ऐसे इलाकों में जाना है, जहां उन्हें खतरा है. इसके मद्देनजर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है. इसके तहत मांझी की सुरक्षा में सीआरपीएफ के 40 कमांडर, तीन सब इस्पेक्टर, स्कार्ट और पायलट दोनों की सुविधा उपलब्ध होगी. गौरतलब है कि जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोरचा (सेक्यूलर) भी भाजपा के साथ गंठबंधन में चुनाव लड़ रही है. हालांकि सीटों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया लेकिन मांझी भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं. पिछले दिनों बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रचार का बिगुल भाजपा अध्यक्ष अमति शाह ने फूंका और इस मौके पर एनडीए के सभी घटक दल मौजूद रहे. बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई नेता हैं जो अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं नेताओं की गाडि़या बुलेट प्रुफ करने वाली कंपनी ने भी जानकारी दी कि इस वक्त काफी नेताओं की कार को बुलेट प्रुफ किया जा रहा है और बुलेट प्रुफ जैकेट की मांग भी काफी बढ़ी है. जीतन राम मांझी बिहार में दलित नेता के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. कुल मिलाकर केंद्र सरकार भी नेताओं की सुरक्षा में कोई कमी नहीं रखना चाहती इस कड़ी में जीतन राम मांझी को जेड प्लस सुरक्षा देने का फैसला लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें