संवाददाता, पटनाविधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जदयू सरकार लाखों लोगों की जीविका के मुद्दे पर टालमटोल का रवैया छोड़ कर ठोस कदम उठाये. किसी भी विषय को अनिश्चितकाल तक लटकाने से समस्या और उलझ जाती है. बिहार में नियोजित शिक्षकों, वित्तरहित शिक्षण संस्थानों, सांख्यिकी स्वयंसेवकों की मांगों को लेकर काफी लंबे अरसे से अनिश्चतिता की स्थिति बनी हुई है. राजद और कांग्रेस समर्थित जदयू सरकार ने इन मांगों पर विचार करने, कदम उठाने का भरोसा दिया था, लेनि आज तक कोई ठोस घोषणा नहीं हुई. उन्होंने सरकार से मांग की कि वह लंबित मांगों पर उचित कार्रवाई करे, कदम उठाये. प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि बिहार के युवाओं की सबसे बड़ी चिंता शिक्षा और रोजगार है, लेकिन इस बारे में जदयू-राजद-कांग्रेस गंठबंधन के पास कोई रोडमैप ही नहीं है. कांग्रेस ने 40 साल तक और राजद ने 15 साल तक बिहार में शासन तो किया, लेकिन न तो शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए कुछ किया और न ही रोजगार सृजन को लेकर ही कोई योजना बनायी. रही-सही कसर इन दोनों दलों से दोस्ती गांठने के बाद जदयू ने पूरी कर दी, जिसने दो साल के भीतर बिहार को बरबादी के दलदल में धकेल दिया. बिहार के युवाओं में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी है कि इतने संघर्ष के बाद जो रोजगार उन्हें मिला है, उसे लेकर भी जदयू सरकार अनिर्णय से बाहर नहीं निकल पा रही है.उन्होंने कहा कि रविवार शाम दो-तीन घंटे तक उन्होंने फेसबुक पर जनता से सीधी बात की, जिसमें बिहार के युवाओं ने उनसे अपनी समस्याएं साझा की. ये बातचीत राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक तमाम मुद्दों पर हुई.
BREAKING NEWS
लाखों की जीविका के अनिर्णय से निकले सरकार : नंदकिशोर
संवाददाता, पटनाविधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जदयू सरकार लाखों लोगों की जीविका के मुद्दे पर टालमटोल का रवैया छोड़ कर ठोस कदम उठाये. किसी भी विषय को अनिश्चितकाल तक लटकाने से समस्या और उलझ जाती है. बिहार में नियोजित शिक्षकों, वित्तरहित शिक्षण संस्थानों, सांख्यिकी स्वयंसेवकों की मांगों को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement