19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड न्यूज: लोगों में विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए पहल, अब घर बैठे जान पायेंगे डाक पार्सल का लोकेशन

पटना: यदि आपने कोई भी पार्सल डाक विभाग के जरिये भेजा है, तो इसका इंटरनेट पर बहुत जल्द लोकेशन मिल सकेगा. आपका पार्सल कहां पहुंचा है? वह कितने दिनों में मिल जायेगा? इन सब बातों की जानकारी बहुत जल्द इंडिया पोस्ट डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर अपडेट मिलेगी. इससे डाक पार्सल के प्रति लोगों […]

पटना: यदि आपने कोई भी पार्सल डाक विभाग के जरिये भेजा है, तो इसका इंटरनेट पर बहुत जल्द लोकेशन मिल सकेगा. आपका पार्सल कहां पहुंचा है? वह कितने दिनों में मिल जायेगा? इन सब बातों की जानकारी बहुत जल्द इंडिया पोस्ट डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर अपडेट मिलेगी. इससे डाक पार्सल के प्रति लोगों की विश्वसनीयता बढ़ेगी, साथ ही भारतीय डाक के संदर्भ में लोगों का नजरिया भी बदलेगा.
डाक विभाग ने पार्सल को सही लोकेशन मिलने को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. तीन महीने के भीतर डाक विभाग अपने सभी डाकिये को एक हैंड हेल्ड डिवाइस (रूरल इनफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी डिवाइस) उपलब्ध करायेगा और इसे पढ़ने के लिए भी एक उपकरण को सभी डाकघर में लगाया जायेगा. दोनों उपकरणों की सहायता से डाक पार्सल का लोकेशन स्वत: इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर अपलोड हो जायेगा. नयी व्यवस्था से ग्राहकों को अपने डाक पार्सल की जानकारी जल्द मिल पायेगी. वर्तमान समय में पार्सल के लोकेशन की जानकारी कर्मचारियों की वेबसाइट पर अपलोड की जाती है. इससे ग्राहक को वास्तविक लोकेशन नहीं मिल पाता है.
ऐसे काम करेगा डिवाइस
इसका नाम रूरल इनफॉरमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी डिवाइस (आरआइसीटी) है. इस उपकरण के ऊपर मैगनेट का एक प्लेट होगा, जिसमें कोडेड फॉर्म में अत्याधुनिक मशीन के द्वारा सभी डाक पार्सल की जानकारी अपलोड कर दी जायेगी और जब इसे इसके रीडर डिवाइस पर टच किया जायेगा, तो पार्सल की वास्तविक स्थिति उसी समय वेबसाइट पर अपलोड हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें