22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने गीतों को न भूले नयी पीढ़ी

रेणुका आर्ट का स्थापना दिवस मनाइस अवसर पर ‘सर्वो विरासत’ का आयोजन हुआलाइफ रिपोर्टर@पटनापुराने गाने आज के युवाओं की जुबां से गायब होते जा रहे हैं. इसलिए युवाओं को जागरूक करने के लिए रविवार को रेणुका आर्ट के 21वीं स्थापना दिवस के अवसर पर ‘सर्वो विरासत’ का आयोजन किया गया, जिसमें आज के युवा पीढ़ी […]

रेणुका आर्ट का स्थापना दिवस मनाइस अवसर पर ‘सर्वो विरासत’ का आयोजन हुआलाइफ रिपोर्टर@पटनापुराने गाने आज के युवाओं की जुबां से गायब होते जा रहे हैं. इसलिए युवाओं को जागरूक करने के लिए रविवार को रेणुका आर्ट के 21वीं स्थापना दिवस के अवसर पर ‘सर्वो विरासत’ का आयोजन किया गया, जिसमें आज के युवा पीढ़ी को बताया गया कि पहले के गानों को नहीं भूलें. कार्यक्रम के दौरान बिहार के आठ गायक और गायिकाओं को पुराने गानों को जगह देने के लिए शपथ दिलाया गया. मौके पर सभी कलाकारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रस्तुत सर्वो विरासत की ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया गया. साथ ही नृत्य के लिए संजय मृणाल और नाटक के लिए राजीव रंजन श्रीवास्तव को विरासत की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. मौके पर रेणुका आर्ट के सचिव कुमार ने बताया कि विरासत आज की युवा पीढ़ी को पुराने गानों के प्रति अपनी आवाज देने के लिए रखा गया, ताकि नयी पीढ़ी के बच्चों के जुबान पर भी पुरानी गीत रहें. इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष विजय शंकर मिश्रा, पूर्व नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी, विधायक राजेश्वर चौरसिया, स्टेट बैंक के डीजीएम पी नारायण द्वारा किया गया. कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई कलाकारों ने अपनी आवाज का जादू बिखेर मौजूद श्रोताओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अंत में सर्वो विरासत के पोस्टर का भी लोकार्पण किया गया. इन गायक -गायिकाओं को मिला सम्माननंदिता चक्रवर्तीचेतालीसलोनीनाज खानसुरंजन सिंह राजवीरअविनाश मिश्राआलोक चौबेशुभम गुप्ताएस कुमारराजू कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें