जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद जिला के हुल्लासगंज थाना अंतर्गत कोकरसा गांव में बीती रात हमलावरों ने एक घर में घुसकर एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी.
हुल्लासगंज थाना अध्यक्ष विलास पासवान ने बताया कि मृतक महिला का नाम राधा देवी (40) है और उसकी हत्या बीती रात हमलावरों ने चाकू से गोदकर उस समय कर दी जब वह अपने तीन बच्चों के साथ अपने घर में सो रही थी. मृतक महिला का पति शिव कुमार शर्मा गया जिला में एक पत्थर क्रशर मशीन पर काम करता है और घटना के समय वह घर में मौजूद नहीं था.
शर्मा ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है और इन लोगों पर एक सप्ताह पूर्व भी अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरु कर दी है.