23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने के गढ़ में हीरे ने लगायी सेंध

राजेश कुमार पटना : सर्राफा बाजार में एक छत्र राज करने वाले सोने के गढ़ में हीरे का कब्जा बढ़ता जा रहा है. पटना में ही बीते पांच साल में सोने की बाजार हिस्सेदारी घटी है. जबकि हीरे के बाजार का दायरा बढ़ गया है. इससे व्यवसायी वर्ग सहित हीरे का आभूषण बनाने वाली कंपनियां […]

राजेश कुमार
पटना : सर्राफा बाजार में एक छत्र राज करने वाले सोने के गढ़ में हीरे का कब्जा बढ़ता जा रहा है. पटना में ही बीते पांच साल में सोने की बाजार हिस्सेदारी घटी है. जबकि हीरे के बाजार का दायरा बढ़ गया है. इससे व्यवसायी वर्ग सहित हीरे का आभूषण बनाने वाली कंपनियां उत्साहित हैं. दरअसल, पहले हीरा उच्च वर्ग के लोगों की पहुंच में था, लेकिन इसके अब कम कीमत में भी उपलब्ध होने के कारण मध्यमवर्गीय परिवारों में भी इसे पसंद किया जाने लगा है.
पांच साल पहले यह थी स्थिति : बाजार जानकारों के अनुसार, पांच साल पहले पटना के सर्राफाबाजार में हीरे की बाजार हिस्सेदारी पांच से आठ प्रतिशत थी. शेष हिस्सेदारी सोने की थी. लेकिनअब इसमें तेजी से बदलावआया है. अब अकेले कुल बिक्री में 25-30 प्रतिशत हीरे की बिक्री हो रही है. जबकि सोने की भागीदारी घट कर 65-70 प्रतिशत पर आ गयी है.
हर दिन औसतन 20 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार
पटना में ही हर दिन सोने, चांदी व हीरा को
मिला कर औसतन 20 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हो रहा है. बाजार जानकारों के अनुसार इसमें छह करोड़ से अधिक हीरे की हिस्सेदारी हो गयी है.
बिक्री देख बढ़े हीरे के ब्रांड
पहले हीरे के ब्रांड भी बाजार में इक्का-दुक्का नजर आते थे. लेकिन अब इसकी संख्या काफी बढ़ गयी है. इसमें तनिष्क, डी-ड्मास, संगिनी, नक्षत्र सहित सभी महत्वपूर्ण ब्रांड उपलब्ध है. यही नहीं, हीरे पर भी फ्लैट 20 प्रतिशत तक छूट दिया जा रहा है.
क्या है वजह
हीरे के आभूषण बनाने वाली कंपनियों
की रणनीति बाजार में कारगर दिख रही है. महज 1,500 रुपये में हीरे का नोज पिन मिलने लगे हैं. जबकि महिलाओं के अंगूठी 8,000 रुपये, तो इयर रिंग 12,000 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहे हैं. वहीं पेंडेंट 6,000 रुपये में मिल रहे हैं.
पटना में कुल बिक्री में हीरे की हिस्सेदारी 25-30 प्रतिशत पहुंच गयी है. कम कीमत में हीरे के आभूषण मिलने के कारण लोगों का रूझान बढ़ा है.’’
रोहन अग्रवाल, प्रोपराइटर, तनिष्क, हथुआ मार्केट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें