Advertisement
घर के पास से चोर स्कूटी लेकर फरार
पटना : गर्दनीबाग थाने की सरिस्ताबाद पत्थर गली में रहनेवाले निजी कंपनी के कर्मचारी संजय कुमार की स्कूटी (बीआर 01 बीएफ 2784) को घर के सामने से ही दो चोरों ने चुरा लिया. संजय कुमार ने हड़बड़ी के कारण स्कूटी में ही चाबी छोड़ दी थी. इसी का फायदा चोरों ने उठाया. चोरी की जानकारी […]
पटना : गर्दनीबाग थाने की सरिस्ताबाद पत्थर गली में रहनेवाले निजी कंपनी के कर्मचारी संजय कुमार की स्कूटी (बीआर 01 बीएफ 2784) को घर के सामने से ही दो चोरों ने चुरा लिया. संजय कुमार ने हड़बड़ी के कारण स्कूटी में ही चाबी छोड़ दी थी. इसी का फायदा चोरों ने उठाया.
चोरी की जानकारी संजय कुमार को घटना के दो घंटे बाद मिली, जब वे तैयार होकर उदयन अस्पताल जाने के लिए बाहर निकले. उनके पिता वहां भरती हैं. हालांकि चोरों को जानकारी नहीं थी कि उनकी सारी हरकतें घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो रही है.
थानाध्यक्ष बीके चौहान ने बताया कि वीडियो फुटेज के माध्यम से चोर की पहचान की जा रही है. जल्द ही उसको पकड़ लिया जायेगा. वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि पहले एक चोर संजय कुमार के घर के पास आया. वह इधर-उधर देखा, फिर अपने एक अन्य साथी को बैठा कर फारार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement