Advertisement
भक्तों से मिले भगवान
शहर में आरती के साथ पुष्प वर्षा के बीच निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा पटना : हरे कृष्णा, हरे रामा.. के कीर्तन, भजन और महामंत्र के साथ शनिवार को राजधानी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकली. भगवान जगन्नाथ साल भर बाद इस्कॉन मंदिर परिसर से बाहर निकले और करीब साढ़े चार घंटे तक नगर […]
शहर में आरती के साथ पुष्प वर्षा के बीच निकली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
पटना : हरे कृष्णा, हरे रामा.. के कीर्तन, भजन और महामंत्र के साथ शनिवार को राजधानी में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकली. भगवान जगन्नाथ साल भर बाद इस्कॉन मंदिर परिसर से बाहर निकले और करीब साढ़े चार घंटे तक नगर भ्रमण किया.
आकर्षक तरीके से सजाये गये रथ में भगवान जगन्नाथ के साथ उनकी बहन सुभद्रा और भाई बलराम भी विराजमान रहे. उनका रथ आयकर गोलंबर, डाकबंगला, फ्रेजर रोड, गांधी मैदान सहित कई प्रमुख मार्गो से गुजरा. रथयात्रा के दोनों ओर रस्सी लगी थी, जिसे खींचने के लिए भक्तों की लंबी कतार थी.
भगवान की रथयात्रा शुरू होने के पहले पूजा की गयी. भगवान के दर्शन मात्र से लोग भाव विभोर हो रहे थे. लंदन से आये महाविष्णु स्वामी महाराज ने भगवान जगन्नाथ की आरती की. मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास ने दीप प्रज्वलित किया. आगे-आगे भक्त सड़क पर झाड़ लगा रहे थे, पीछे-पीछे भगवान का रथ आ रहा था. भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को निकाली जाती है.
साढ़े चार घंटे भ्रमण
दोपहर 2.30 बजे रथयात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई, जो बुद्ध मार्ग, कोतवाली थाना, डाकबंगला चौराहा, फ्रेजर रोड होते हुए गांधी मैदान पहुंची. फिर वहां से फ्रेजर रोड, स्टेशन गोलंबर से मुड़ कर बुद्ध मार्ग होते हुए रथयात्रा इस्कॉन मंदिर वापस लौटी. पूरे साढ़े चार घंटे तक भगवान जगन्नाथ ने शहर का भ्रमण किया. इस दौरान सड़क के दोनों किनारे भक्त दर्शन के लिए लाइन में लगे रहे.
साथ ही वे भगवान पर पुष्प वर्षा करते रहे.
इस मौके पर मंत्री श्याम रजक, लंदन से आये इस्कॉन मंदिर के महाविष्णु स्वामी महाराज, एल एन पोद्दार, डॉ आरके मोदी, लोक प्रकाश सिंह, अजरुन प्रसाद जायसवाल, नंद गोपाल आदि मौजूद थे. मंत्री श्याम रजक ने गुब्बारा हवा में उड़ा कर और भगवान के रथ के लिए सड़क पर झाड़ू लगा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
महाप्रसाद का हुआ वितरण
शाम सात बजे रथयात्रा के समापन के बाद मंदिर में में महाप्रसाद का आयोजन हुआा. इसके पहले श्रीकृष्ण रास लीला के दूसरे दिन का लोगों ने आनंद लिया. महाप्रसाद में लगभग 10 हजार भक्त शामिल हुए.
यहां भी निकला रथ
पटना सिटी. मच्छहरट्टा के गोपीनाथ गली स्थित जगन्नाथ मंदिर से रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा आरंभ होने से पहले भगवान की पूजा -अर्चना वैदिक रीति रिवाज से संपन्न हुई. इसके बाद रथ पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र व सुभद्रा की मूर्तियों को रथ पर विराजमान कर यात्रा आरंभ हुई, जो अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग होते हुए लल्लू बाबू के कूंचा स्थित मंदिर पहुंची.
फतुहा. स्थानीय कल्याणपुर स्थित रामधनलाल ठाकुरबाड़ी स्थित राधा- कृष्ण मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. रथयात्रा ने पूरे फतुहा बाजार का भ्रमण किया.
मोकामा. श्री जगन्नाथपुरी जी की रथयात्रा का आयोजन मोकामा में किया गया. मोकामा के मोलदियार टोला स्थित छोटी ठाकुरबाड़ी से पूरे विधि विधान के साथ जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा निकाली गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement