Advertisement
मुहब्बत के सहारे ही आगे बढ़ता है समाज
रिश्तों की मिठास : गांधी मैदान में आयोजित विशेष नमाज में नीतीश ने की शिरकत, कहा पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद पर राज्यवासियों को बधाई दी है. पटना के गांधी मैदान पहुंच कर उन्होंने इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नकवी से मुलाकात की और ईद की शुभकामनाएं दीं. इदैन कमेटी के […]
रिश्तों की मिठास : गांधी मैदान में आयोजित विशेष नमाज में नीतीश ने की शिरकत, कहा
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद पर राज्यवासियों को बधाई दी है. पटना के गांधी मैदान पहुंच कर उन्होंने इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नकवी से मुलाकात की और ईद की शुभकामनाएं दीं.
इदैन कमेटी के सदर महमूद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टोपी पहना कर और साफा पेश कर सम्मानित किया. मौजूद सभी लोगों समेत बिहार व देशवासियों को मुख्यमंत्री ने ईद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बच्चों के साथ सेवई का भी लुत्फ उठाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान का पाक महीना बीतने के बाद ईद का पर्व आता है. ईद भाइचारा, सद्भाव और मोहब्बत का पर्व है.
सभी लोग प्रेम, सद्भाव के साथ ईद का पर्व मनाये. समाज इसी सद्भाव और मुहब्बत के सहारे ही आगे बढ़ता है और बिहार आगे बढ़ेगा. मुख्यमंत्री गांधी मैदान से फुलवारीशरीफ स्थित खानकाह-मुजीबिया गये. वहां उन्होंने सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह आयतुल्ला कादरी से मुलाकात की और ईद की बधाई दी. साथ ही उन्होंने बिहार अमन, शांति, चैन व भाइचारे के बीच तरक्की की राह पर आगे बढ़ता रहे इसके लिए दुआ करने का आग्रह किया.
मुख्यमंत्री ने इमारत-ए-शरिया के अमिन-ए-शरियत मौलाना सयैद निजामुद्दीन साहब से उनके खरीलपुरा रोड स्थिति आवास पर जाकर मुलाकात की. मुख्यमंत्री उन्हें ईद की शुभकामनाएं दी और दुआएं ली. नीतीश कुमार ने उनके जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की. सीएम मोहम्मद हाफिज इलियास उर्फ चन्नू बाबू को उनके दानापुर कैंट स्थित 21 पोलो स्क्वायर के आवास पर जा कर ईद की मुबारकबाद दी.
कांग्रेस अध्यक्ष ने इमारते शरिया जाकर किया ईद मिलन: पटना
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी व विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डॉ मदन मोहन झा ने प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हुए इमारते शरिया पहुंच कर ईद मिलन किया.
उन्होंने इमारते शरिया प्रमुख मौलाना सैयद निजामुद्दीन साहब को ईद की मुबारकबाद दी. प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष कौकब कादरी, शकीलुर रहमान, प्रदेश प्रवक्ता अरशद अब्बास आजाद, मीडिया सलाहकार इरफान आलम के घर पर जाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ईद की मुबारकबाद दी.
शहर में अदा हुई ईद की नमाज
एक महीने के लंबे इबादत के बाद मुसलिम भाइयों ने शनिवार को गांधी मैदान में एक साथ ईद की नमाज अदा की. सुबह करीब आठ बजे राजकीय मदरसा इसलामिया विद्यालय के प्राचार्य मौलाना सईद शाह मंसूर अहमद कादरी नदवी ने लोगों को ईद की नवाज अदा करायी. शहर के विभिन्न मसजिदों के साथ गांधी मैदान में लगभग दो हजार लोगों ने नमाज अदा की.
इस दौरान नमाजियों ने अल्लाह से अपने परिजनों, परिचितों व देश-प्रदेश के लिए नेकी और बरकत की मांग की. शनिवार सुबह से ही शहर के बच्चे और बूढ़े सभी गांधी मैदान में नमाज अदा करने के लिए जुटने लगे. इस दिन सभी ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी और शांति एवं अमन की कामना की. सीएम नीतीश कुमार भी गांधी मैदान पहुंचे और सभी को ईद की बधाई दी. मौके पर नीतीश ने बच्चों को गले लगाया और ईद की शुभकामनाएं दी.
डीएम अभय कुमार सिंह, एसएसपी विकास वैभव सहित जिला प्रशासन व पुलिस के कई आलाधिकारी भी मौजूद रहे. गांधी मैदान के साथ ही न्यू मार्केट, अशोक राजपथ, सब्जी बाग, दरियापुर, चितकोहरा, कुर्जी, मैनपुरा, राजाबाजार, समनपुरा, करबिगहिया आदि मुसलिम बहुत इलाकों में भी मसजिद व ईदगाहों में ईद की सामूहिक नमाज पढ़ी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement