सीट एलोकेशन के तीसरी सूची से सीट पूरी होने की उम्मीद19 से 21 जुलाई तक होगा सीट एक्सेप्टेंसलाइफ रिपोर्टर @ पटनाआइआइटी जेइइ के नये सत्र के लिए चल रहे सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया के दूसरे फेज के खत्म होने के बाद भी आइआइटी की करीब 80 सीटें खाली रह गयी हैं. जेओएसएए और सीएसएबी के अधिकारियों ने बताया कि इनमें से ज्यादातार सीटें आइआइटी खडगपुर और आइएसएम धनबाद की हैं. हालांकि उन्होंने इस बात की उम्मीद जतायी कि शनिवार को जारी होने वाली तीसरी सीट एलोकेशन लिस्ट के बाद सीटों की रिक्वायरमेंट पूरी हो जायेगी. जारी हुई तीसरी सूचीइस बीच जेओएसएए की तरफ से नये सत्र के लिए शनिवार को सीट एलोकेशन की तीसरी सूची को जारी कर दिया गया. इस सूची के जारी होने के बाद सीट एक्सेप्टेंस की प्रक्रिया शुरू होगी. जो तीन दिन के लिए होगी जिसकी तारीख 19 से 21 जुलाई तक है. ज्ञात हो कि इसके पहले अयोजित हो चुके सीट एलोकेशन और सीट एक्सेप्टेंस की प्रक्रिया में करीब 17 सौ स्टूडेंट्स ने एनआइटी पटना सेंटर में रिपोर्ट किया. दूसरे चरण में वैसे स्टूडेंट्स को अपना एकाउंट फ्रिज करने की सुविधा दे दी गयी थी जिन्होंने अपने अकाउंट को फ्लोटिंग और स्लाइडिंग के लिए पसंद किया था. इन दोनों चरणों की प्रक्रिया में एनआइटी पटना सेंटर की सभी सीटों की रिक्वायरमेंट पूरी हो गयी है.
सीट एलोकेशन की तीसरी सूची जारी, आइआइटी की सीटें रह गयी खाली
सीट एलोकेशन के तीसरी सूची से सीट पूरी होने की उम्मीद19 से 21 जुलाई तक होगा सीट एक्सेप्टेंसलाइफ रिपोर्टर @ पटनाआइआइटी जेइइ के नये सत्र के लिए चल रहे सीट एक्सेप्टेंस प्रक्रिया के दूसरे फेज के खत्म होने के बाद भी आइआइटी की करीब 80 सीटें खाली रह गयी हैं. जेओएसएए और सीएसएबी के अधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement