22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम, सीएम को जाति में न बांधे : शरद

लालू के उपवास में 26 जुलाई को शामिल होंगे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्षसंवाददाता, पटनाजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के सवर्ण मुख्यमंत्री को लेकर दिये गये बयान की निंदा की है. शरद ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जाति नहीं होती. उन्हें जाति के बंधन में बांधना भी […]

लालू के उपवास में 26 जुलाई को शामिल होंगे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्षसंवाददाता, पटनाजदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के सवर्ण मुख्यमंत्री को लेकर दिये गये बयान की निंदा की है. शरद ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जाति नहीं होती. उन्हें जाति के बंधन में बांधना भी नहीं चाहिए. भाजपा पर हमला करते हुए जदयू अध्यक्ष ने कहा कि वह लोगों को भरमा रही है. प्रधानमंत्री हो या फिर कोई मुख्यमंत्री, उनकी कोई जात नहीं होती. इन पदों की संवैधानिक मर्यादा होती है. ऐसे में इन पदों पर जो लोग हैं या जो होंगे उन्हें किसी जाति विशेष का कह कर पद की गरिमा को ठेस पहुंचायी जाती है. प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री सभी के लिए होते हैं ना कि किसी खास जाति वर्ग के लिए. केंद्र के किसी मंत्री से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती है. शरद ने कहा कि वह 26 जुलाई को जाति जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करने के सवाल पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के उपवास कार्यक्रम में शामिल होंगे. जब जदयू-राजद एक गंठबंधन में है तो गंठबंधन की मजबूती के लिए यह आवश्यक है. एक दूसरे के आंदोलन में भाग लेने से हमारा गंठबंधन और मजबूत होगा. उन्होंने लालू प्रसाद के टमटम अभियान की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि लालू जी का टमटम अभियान काबिले तारीफ है. चुनावी संस्कृति को टमटम पर प्रचार अभियान बचायेगा. नहीं तो कुछ लोग परिवर्तन रथ निकाल रहे हैं और रुपयों से भरी थैली लेकर चुनाव की संस्कृति को बिगाड़ रहे हैं. हमें ऐसे लोगों से कोई प्रतिस्पर्द्धा नहीं करनी है. हमारा जो पुराना तरीका है उस पर ही हमें काम करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें