संवाददाता,पटना डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर चिकित्सक संघ दो भाग में बंट गया है. जहां आइएमए व भासा दिसंबर 2014 से डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ाने की बात कह रहा है,तो डॉक्टर संघ उम्र बढ़ाने के नाम पर आक्रोशित है. इसका असर शुक्रवार को पीएमसीएच में देखने को मिला. जूनियर डॉक्टर सुबह से ही कैंटीन में अपने साथियों के साथ मिल कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे थे. जेडीए सचिव डॉ रमाकांत सिंह ने कहा कि अगर सरकार डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ायेगी,तो पूरे सूबे के जूनियर डॉक्टर एक साथ हड़ताल करेंगे. बिहार में डॉक्टरों की कमी नहीं है. हर साल नये डॉक्टर मेडिकल कॉलेज से निकल रहे हैं, तो ऐसे डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ाने का क्या मतलब है, जिन्हें खुद इलाज की जरूरत है. कांट्रेक्ट डॉक्टर एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी डॉ अभिजित कुमार सिन्हा ने कहा कि अगर सरकार डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ायेगी, तो यह नये डॉक्टरों के हित में नहीं होगा. बावजूद इसके सरकार अगर ऐसा निर्णय लेती है,तो डॉक्टर संघ मिल कर हड़ताल करेंगे. हमारा संघ उम्र सीमा बढ़ाने का विरोध करता है. इसके अलावा अनुबंध चिकित्सक संघ एवं भासा के नये गुट ने भी उम्र सीमा बढ़ाने का विरोध किया है.
BREAKING NEWS
डॉक्टरों की उम्रसीमा बढ़ाने को लेकर आक्रोश, जूनियर डॉक्टरों ने दी हड़ताल की धमकी
संवाददाता,पटना डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर चिकित्सक संघ दो भाग में बंट गया है. जहां आइएमए व भासा दिसंबर 2014 से डॉक्टरों की उम्र सीमा बढ़ाने की बात कह रहा है,तो डॉक्टर संघ उम्र बढ़ाने के नाम पर आक्रोशित है. इसका असर शुक्रवार को पीएमसीएच में देखने को मिला. जूनियर डॉक्टर सुबह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement