22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार साल से राशि के लिए ऑफिस के चक्कर लगा रही रेखा

फोटो — 2011 में हुई इंटर कॉलेज टॉप, ग्रेजुएशन पूरी होने तक नहीं मिली है प्रोत्साहन राशि — डीएम के जनता दरबार में सामने आया मामला संवाददाता,पटना सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे होता है. इसकी बानगी गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में देखने को मिली. एक लड़की 2011 में इंटर आर्ट्स में फर्स्ट डिवीजन […]

फोटो — 2011 में हुई इंटर कॉलेज टॉप, ग्रेजुएशन पूरी होने तक नहीं मिली है प्रोत्साहन राशि — डीएम के जनता दरबार में सामने आया मामला संवाददाता,पटना सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे होता है. इसकी बानगी गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में देखने को मिली. एक लड़की 2011 में इंटर आर्ट्स में फर्स्ट डिवीजन से पास हुई. वह अपने कॉलेज की टॉपर भी बनी. उसे कॉलेज से जानकारी मिली कि सरकार उसकी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन राशि के तौर पर दस हजार रुपये देगी,लेकिन आज तक उसे राशि नहीं मिली. यह कहानी है चकारम, बुद्धा कॉलोनी की रेखा कुमारी की. रेखा महंत हनुमान शरण कॉलेज राजापुर से 2011 में इंटर आर्ट्स में टॉपर बनी. उसका रौल कोड 1135 और रौल नंबर 30067 था. राशि मिलने की जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की उच्च माध्यमिक शाखा ने दी. दस हजार रुपये की आस में उसने रेगुलर कोर्स में दाखिला लेने की सोची, लेकिन यह हो न सका. बिहार बोर्ड और कल्याण शाखा के चक्कर लगाते हुए वह थक गयी. उसे कल्याण शाखा के लिपिक सरवर अली ने डिमांड ड्राफ्ट भी दिखाया, जिस पर अंकित तिथि की अवधि समाप्त हो चुकी थी. बताया गया कि नया ड्राफ्ट मिलेगा,लेकिन वह दिन नहीं आया तो हार कर वह गुरुवार को जनता दरबार में पहुंची. डीएम की अनुपस्थिति में डीडीसी ने उसे सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि वह इस मामले की गहनता से जांच करायेंगे और उसे न्याय मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें