पटना.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि नीतीश कुमार जिन सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण का श्रेय खुद ले रहे हैं वह भाजपा की देन है. भाजपा कोटे के पथ निर्माण मंत्री रहे नंदकिशोर यादव के बिहार के विकास की सकारात्मक सोच का फल है. नीतीश कुमार को तारीफ बटोरते वक्त नंदकिशोर यादव का नाम लेने में शर्म क्यों आती है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सूबे की बदहाल सड़कों को चकाचक कर राज्य में कहीं से चलिये छह घंटे में राजधानी पहुंचने के सपने को भाजपा के मंत्री ने ही साकार किया था . मुख्यमंत्री को तो अपने ढाई साल के कार्यकाल का हिसाब देना चाहिए. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि सड़क मार्ग से 5 घंटे में बक्सर से पटना पहुंच कर तो दिखाना चाहिए. चूंकि मुख्यमंत्री हवा में ज्यादा उड़ते हैं इसलिए उन्हें क्या पता सूबे की सड़कों की बदहाली. श्री पांडेय ने कहा कि दानापुर से मनेर, बिहटा, आरा बिहियां जाते-जाते ही आपकी कमर कचक उठेगी. यह एक छोटा सा उदाहरण है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सचिवालय के वातानुकूलित कक्ष में बैठ कर लाखो-करोड़ों रूपये की पथ और पुल-पुलिया के निर्माण की योजना का शिलान्यास-उद्घाटन का नाटक कर जनता को धोखा दे रहे हैं. गांव-देहात में रहने वाली जनता बदहाल सड़कों का रोना रो रही है.
BREAKING NEWS
राजपाट : भाजपा के मंत्री के काम का श्रेय ले रहे हैं नीतीश कुमार : मंगल
पटना.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि नीतीश कुमार जिन सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण का श्रेय खुद ले रहे हैं वह भाजपा की देन है. भाजपा कोटे के पथ निर्माण मंत्री रहे नंदकिशोर यादव के बिहार के विकास की सकारात्मक सोच का फल है. नीतीश कुमार को तारीफ बटोरते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement