संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को भाजपा पर एक बार फिर से निशाना साधा और उसे महा कंफ्यूज पार्टी करार दिया. सीएम सचिवालय स्थित संवाद में एक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि भाजपा ने अपने पोस्टर में सिर्फ तीन लोगों को जगह दी है, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा पूरी तरह कन्फ्यूज हो गयी है. उसे पता ही नहीं चल रहा है कि किसका चेहरा रखे और किसका नहीं रखे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों के नेता इस मामले को लेकर अपने में ही लड़ते रहेंगे और सिर फुटौव्वल करते रहेंगे. दोपहर बाद स्थानीय एसके मेमोरियल सभागार में नगर निकाय प्रतिनिधियों के समारोह को संबोधित करने आये मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा खुशफहमी में जी रही है. विधान परिषद चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के दावे पर नीतीश कुमार ने कहा कि विधान परिषद के चुनाव में आम जनता की कोई सहभागिता नहीं थी. भाजपा खुशफहमी में जी रही है. इस पर मुझे कुछ नहीं कहना है. गौरतलब है कि इसके पहले मुख्यमंत्री ने शहर और जिलों में लगे अपने पोस्टर को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मेरे पोस्टर से भाजपा को परेशानी हो रही है. उन्होंने जातिगत आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं किये जाने पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था. उन्होने राज्य की सड़कों को लेकर भी भाजपा की आलोचना की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि भाजपा नीत केंद्र सरकार एनएच के ऊपर बिहार सरकार की ओर से खर्च की गयी राशि का भुगतान करने से आनाकानी कर रही है.
BREAKING NEWS
महा कंफ्यूज पार्टी है भाजपा : नीतीश
संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को भाजपा पर एक बार फिर से निशाना साधा और उसे महा कंफ्यूज पार्टी करार दिया. सीएम सचिवालय स्थित संवाद में एक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री से जब पूछा गया कि भाजपा ने अपने पोस्टर में सिर्फ तीन लोगों को जगह दी है, तो मुख्यमंत्री ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement