इधर वोटिंग से एक दिन पहले दोनों गुट अपने-अपने पक्ष में बहुमत जुटाने की जुगाड़ में लगे रहे. वहीं, बुधवार की शाम मेयर समर्थक वार्ड पार्षद संजीव कुमार ने इफ्तार पार्टी की, जिसमें मेयर सहित 20 वार्ड पार्षदों ने शिरकत की. हालांकि मेयर समर्थक करीब आठ महिला वार्ड पार्षद नहीं आयीं. पार्षदों के अनुसार वे निजी कार्य में व्यस्त थीं. इन सबके बीच निगम के कुल 72 पार्षदों में से दर्जन भर पार्षद ऐसे हैं, जिसकी स्थिति स्पष्ट नहीं है. इन पार्षदों पर पक्ष व विपक्ष अपनी-अपनी नजर टिकाये हुए हैं.
Advertisement
बड़ा सवाल: क्या इस बार भी अपनी कुरसी बचा पायेंगे अफजल इमाम, मेयर की शक्ति परीक्षा आज
पटना: पटना नगर निगम के मेयर अफजल इमाम के भविष्य का फैसला गुरुवार को हो जायेगा. विपक्षी पार्षदों द्वारा 26 जून 2015 को लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को 11 बजे विशेष बैठक में चर्चा के बाद वोटिंग होगी. इसमें मेयर अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं, इसका फैसला होना है. इधर वोटिंग […]
पटना: पटना नगर निगम के मेयर अफजल इमाम के भविष्य का फैसला गुरुवार को हो जायेगा. विपक्षी पार्षदों द्वारा 26 जून 2015 को लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर गुरुवार को 11 बजे विशेष बैठक में चर्चा के बाद वोटिंग होगी. इसमें मेयर अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं, इसका फैसला होना है.
आंकड़ों में विपक्ष मजबूत
नगर निगम में भाजपा व लोजपा समर्थक पार्षदों की संख्या 32 है, जो एकजुट हैं. वहीं, कांग्रेस समर्थक तीन पार्षद भी विपक्ष का साथ दे रहे हैं. इसके साथ ही करीब आठ पार्षदों, जो किसी पार्टी से नहीं जुड़े हैं, में से अधिकतर विपक्ष को साथ दे रहे हैं. ऐसे में आंकड़ों के मुताबिक विपक्ष के पाले में करीब 43 पार्षद हैं. इधर मेयर के पक्ष में जदयू और राजद समर्थक पार्षद खड़े हैं. ऐसे में विपक्ष मजबूत दिख रहा हैं. हालांकि, विपक्ष की यह संख्या बहुमत में तब्दील होगी, यह कहना मुश्किल है. क्योंकि 26 जून 2014 को लाये गये अविश्वास प्रस्ताव में भी विपक्ष के साथ 39 पार्षद थे, लेकिन वोटिंग के समय उनके तीन पार्षदों ने मेयर के समर्थन में वोट दिया था और एक वोट से फैसला मेयर के पक्ष में चला गया था.
विपक्ष की बेचैनी आज होगी शांत
विपक्षी पार्षद पिछले एक साल से संख्या बल को लेकर मुगालते में जी रहा है. संख्या बल से सरकार नहीं चलती है. बहुमत सिद्ध करने की परीक्षा आज है, तो परीक्षा पास व फेल फ्लोर पर हो जायेगा. विपक्ष काफी बेचैन है. उनकी बेचैनी आज शांत हो जायेगी.
आभा लता, मेयर समर्थक
पार्षद से लेकर प्रशासन तक सब जुटे थे तैयारी में
अविश्वास प्रस्ताव की बैठक से एक दिन पहले बुधवार को विपक्ष के नेता विनय कुमार पप्पू के कार्यालय में बैठकों का दौर चलता रहा. वहीं, डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता अपने समर्थक पार्षदों के साथ देर रात पटना पहुंच गये हैं और पार्षदों को घर के बदले होटल में ही ठहराया गया है. इधर मेयर दो दिनों से निगम स्थित कार्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं. वे पार्षदों से फोन पर ही संपर्क कर रहे हैं.
अपना-अपना दावं
अविश्वास प्रस्ताव की बैठक से एक दिन पहले बुधवार को विपक्ष के नेता विनय कुमार पप्पू के कार्यालय में बैठकों का दौर चलता रहा. वहीं, डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता अपने समर्थक पार्षदों के साथ देर रात पटना पहुंच गये हैं और पार्षदों को घर के बदले होटल में ही ठहराया गया है. इधर मेयर दो दिनों से निगम स्थित कार्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं. वे पार्षदों से फोन पर ही संपर्क कर रहे हैं.
तीन दंडाधिकारी भी रहेंगे तैनात
नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि बैठक में कोई अव्यवस्था नहीं फैले, इसको लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बैठक में शामिल पार्षदों को एक्ट में किये गये प्रावधानों की सारी जानकारी दे दी जायेगी और वोटिंग के लिए मतदान प्रक्रिया व मतदान की गिनती के लिए अलग-अलग पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही जिला प्रशासन की ओर से तीन दंडाधिकारी के साथ-साथ 75 पुरुष और 50 महिला पुलिस बल तैनात किये गये हैं. बैठक स्थल के आसपास धारा 144 लागू रहेगी. हालांकि यह निगम कर्मी, वार्ड पार्षद व जिला प्रशासन के अधिकारियों पर लागू नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement