पटना: दीघा थाने के सेंट माइकल स्कूल के समीप गेट नंबर 83 घाट पर स्नान करने गये दो छात्र अमरजीत व मोनू (कुर्जी, कोठिया, विकास नगर निवासी) की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर दीघा पुलिस तो तुरंत पहुंच गयी, लेकिन गोताखोरों के समय पर नहीं आने के कारण लोग हंगामा करने लगे. […]
पटना: दीघा थाने के सेंट माइकल स्कूल के समीप गेट नंबर 83 घाट पर स्नान करने गये दो छात्र अमरजीत व मोनू (कुर्जी, कोठिया, विकास नगर निवासी) की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर दीघा पुलिस तो तुरंत पहुंच गयी, लेकिन गोताखोरों के समय पर नहीं आने के कारण लोग हंगामा करने लगे. लोगों ने पटना-दानापुर रोड को जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
बाद में पहुंचे गोताखोरों ने दोनों छात्रों के शवों को बरामद किया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया.
दोनों चचेरे भाई थे. इसी साल दोनों ने गया स्थित एक स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. कुर्जी कोठिया विकास नगर के रहनेवाले चचेरे भाई अमरजीत (18) व मोनू (17) अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़ने के बाद आठ बजे सुबह गंगा नदी में स्नान करने गये. स्नान करने के दौरान मोनू डूबने लगा. उसे डूबता देख अमरजीत भी बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन वह भी गंगा नदी में डूब गया. उस घाट पर और भी कई युवक थे, जिन्होंने दोनों को डूबते हुए देख लिया. उन लोगों ने शोर मचाया, तो काफी संख्या में लोग जुट गये. हालांकि दोनों शव गंगा की गहराई में चले गये. बाद में उन्हें निकाला गया.
दीघा पुलिस पहुंची और फोन कर गोताखोर को बुलाया. उसके आने में थोड़ी देरी हो गयी, तो लोगों ने सड़क जाम कर दी. फिर पहुंचे गोताखोरों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों शव बरामद किये.
परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा
अमरजीत व मोनू अपने-अपने भाई-बहनों में नंबर दो पर थे. अमरजीत के पिता अजरुन प्रसाद नागवंशी की मृत्यु भी कुछ वर्ष पहले हो चुकी है. अमरजीत के बड़ा भाई का नाम सुजीत है. उसे तीन बहनें भी हैं. वहीं मोनू के पिता विजय कुमार हैं और उनकी दीघा में ही पान की दुकान है. मोनू तीन भाइयों में मंझला था. दोनों के परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है.
दो दिन पहले भी डूबे थे दो बच्चे
13 जुलाई को गेट नंबर 92 के घाट पर गंगा नदी में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी थी. ये दोनों भी वहां स्नान करने गये थे. मृतकों में निखिल (13) व आजाद (14) शामिल थे. वे दोनों पड़ोसी थे.