अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को चलाये गये अभियान में तोड़े गये मकानों व झोपड़ियों के मलबा की वजह से अतिक्रमण हटाने में परेशानी हो रही थी. हालांकि, सफाई पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार, आदिल्य कुमार समेत अन्य कर्मियों के साथ आठ ट्रैक्टर व दो जेसीबी मशीनों को लेकर श्रमिकों के साथ मलबा उठाने व अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया.
Advertisement
तनातनी के बीच दूसरे दिन भी मोट नाले पर से हटाया गया अतिक्रमण, 20 और मकान तोड़े गये
पटना सिटी: मोट नाला के पूर्वी क्षेत्र पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है. पहले उनके निर्माण को प्रशासन ढाहे, इसके बाद गरीबों के आशियाना में हाथ लगाये. बुधवार को कुछ इसी तरह का विरोध अतिक्रमण हटाने गयी टीम को ङोलना पड़ा. अनुमंडल प्रशासन व नगर निगम पटना सिटी अंचल के द्वारा चौक थाना […]
पटना सिटी: मोट नाला के पूर्वी क्षेत्र पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है. पहले उनके निर्माण को प्रशासन ढाहे, इसके बाद गरीबों के आशियाना में हाथ लगाये. बुधवार को कुछ इसी तरह का विरोध अतिक्रमण हटाने गयी टीम को ङोलना पड़ा. अनुमंडल प्रशासन व नगर निगम पटना सिटी अंचल के द्वारा चौक थाना क्षेत्र में कैमाशिकोह बिजली ऑफिस से लेकर पूर्वी सिटी मोट नाला पर पश्चिमी क्षेत्र में गंगा तट तक अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बुधवार को दूसरे दिन भी अभियान चलाने के लिए टीम पहुंची, तो टीम के समक्ष विरोध कर रहे लोगों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि नाला के पूर्वी क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को ढाने में चुप्पी साध लिया है.
कटवायी बिजली, दिखायी सख्ती
विरोध, तनातनी व हंगामा बढ़ता देख टीम में शामिल दंडाधिकारी विश्व मोहन प्रसाद व अमित कुमार,दल प्रभारी कृष्ण नारायण शुक्ला ने चौक थाना पुलिस व जिला से आये पुलिस के साथ सख्ती दिखायी. इसके बाद अधिकारियों ने क्षेत्र में लगभग चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित करा अभियान चलाया.यह अभियान कैमाशिकोह बिजली ऑफिस से लेकर पूर्वी सिटी मोट नाला पर पश्चिमी भाग में चला. टीम ने इस दरम्यान लगभग 20 कच्चे-पक्के मकानों को ध्वस्त किया. इनमें तीन झोपड़ियां व निर्माणाधीन मकान के हिस्से शामिल हैं. कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि मलबा हटाने व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान शुक्रवार तक चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement