22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

32 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन, भाजपा के वादों की पोल खोलेगा जदयू

पटना: लोकसभा चुनाव के समय भाजपा की ओर से किये वादों की जदयू पोल खोलेगा. इसके लिए जदयू कार्यकर्ताओं को विधानसभा वार हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में निर्देश दिये गये. बुधवार को 32 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. सांसद, मंत्री और पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पूरे राजनीतिक हालात पर ध्यान केंद्रित करते हुए […]

पटना: लोकसभा चुनाव के समय भाजपा की ओर से किये वादों की जदयू पोल खोलेगा. इसके लिए जदयू कार्यकर्ताओं को विधानसभा वार हो रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में निर्देश दिये गये. बुधवार को 32 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ.

सांसद, मंत्री और पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पूरे राजनीतिक हालात पर ध्यान केंद्रित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये कामों से आम लोगों के बीच चर्चा करने का निर्देश दिया. साथ ही लोकसभा चुनाव के समय भाजपा और उनके लोगों द्वारा दिये गये आश्वासन पूरे हुए या नहीं इसके बारे में भी लोगों से पूछें. साथ ही बिहार के विकास को बाधित करने की भाजपा और उनके सहयोगी के मंसूबा को ध्वस्त करने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प भी लिया. सम्मेलनों में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण भाजपा और उनके नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किये जा रहे व्यक्तिगत हमले की निंदा की गयी और इसे भाजपा का सत्ता मिलने के बाद नया संस्कार बताया.

कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में पार्टी को आश्वस्त किया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के दौरान परचा पर चर्चा और हर घर दस्तक कार्यक्रम को गंभीरता से किया गया. हर घर दस्तक कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन में पार्टी के प्रखंड और पंचायत इकाईयों ने रिपोर्ट में बताया कि समाज के सारे तबके ने इस बात को महसूस किया है कि नीतीश कुमार ने बीमार बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास किया है. विधानसभा क्षेत्र वार सम्मेलन की जानकारी प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य, मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार, मुख्यालय प्रभारी परमहंस कुमार और मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने ली.

कहां-कहां हुआ सम्मेलन : नरकटियागंज, बगहा, सीतामढ़ी, बाजपट्टी, खजाैली, कदवा, अररिया, मनिहारी, कटिहार, सिमरी बख्तियारपुर, महिषि, पारू, साहेबगंज, गोपालगंज, कुचायकोट, अमनौर, मढ़ौरा, समस्तीपुर, सरायरंजन, बखरी, बेगूसराय, पीरपैंती, कहलगांव, राजगीर, संदेश, अगिआंव, चेनारी, सासाराम, बाराचट्टी, बेलागंज, राघोपुर व महनार.
ये रहे मौजूद : मंत्री विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, सांसद आरसीपी सिंह, संतोष कुशवाहा, अनिल सहनी, रामनाथ ठाकुर, कहकशां परवीन, अली अनवर अंसारी, पूर्व सांसद अजरुन राय, राजवंशी महतो, महाबली सिंह, गणोश प्रसाद यादव, अरूण श्रीवास्तव, मंत्री श्रवण कुमार, अवधेश प्रसाद कुशवाहा, रंजू गीता, लेसी सिंह, नौशाद आलम, नरेन्द्र नारायण यादव, बीमा भारती, बैद्यनाथ सहनी, मनोज कुमार, रामलषन राम रमण, दामोदर रावत, जयकुमार सिंह, श्याम रजक, विनोद प्रसाद यादव, संजय झा, बागी कुमार वर्मा, सतीश कुमार, राणा गंगेश्वर सिंह,रूदल राय, ललन कुमार सर्राफ, गुलाम गौस, अबू कैसर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें