सांसद, मंत्री और पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पूरे राजनीतिक हालात पर ध्यान केंद्रित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किये गये कामों से आम लोगों के बीच चर्चा करने का निर्देश दिया. साथ ही लोकसभा चुनाव के समय भाजपा और उनके लोगों द्वारा दिये गये आश्वासन पूरे हुए या नहीं इसके बारे में भी लोगों से पूछें. साथ ही बिहार के विकास को बाधित करने की भाजपा और उनके सहयोगी के मंसूबा को ध्वस्त करने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प भी लिया. सम्मेलनों में विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण भाजपा और उनके नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर किये जा रहे व्यक्तिगत हमले की निंदा की गयी और इसे भाजपा का सत्ता मिलने के बाद नया संस्कार बताया.
कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन में पार्टी को आश्वस्त किया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के दौरान परचा पर चर्चा और हर घर दस्तक कार्यक्रम को गंभीरता से किया गया. हर घर दस्तक कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन में पार्टी के प्रखंड और पंचायत इकाईयों ने रिपोर्ट में बताया कि समाज के सारे तबके ने इस बात को महसूस किया है कि नीतीश कुमार ने बीमार बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास किया है. विधानसभा क्षेत्र वार सम्मेलन की जानकारी प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी डॉ नवीन कुमार आर्य, मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार, मुख्यालय प्रभारी परमहंस कुमार और मुख्यालय प्रभारी चंदन कुमार सिंह ने ली.