21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहरीली शराब से दो की मौत, पांच गंभीर

एक पीएमसीएच रेफरअवैध शराब के धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार मशरक (सारण). सारण जिले के मशरक थाने के सोनौली गांव में जहरीली चुलाई शराब पीने से दो लोगों की मौत मंगलवार की रात हो गयी. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. शराब के धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज […]

एक पीएमसीएच रेफरअवैध शराब के धंधेबाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार मशरक (सारण). सारण जिले के मशरक थाने के सोनौली गांव में जहरीली चुलाई शराब पीने से दो लोगों की मौत मंगलवार की रात हो गयी. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. शराब के धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि एक शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एक शव का दाह-संस्कार रात में ही परिजनों द्वारा कर दिया गया. सोनौली गांव में मंगलवार की शाम योगेंद्र चौधरी की दुकान से शराब पीकर निकले सात लोगों की हालत अचानक खराब हो गयी. लोग कुछ समझ पाते तब, तक दो लोगों की मौत हो गयी. आनन-फानन में गंभीर रूप से बीमार लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया. मरनेवालों में सिकटी खंजहा गांव के मड़ई राय के पुत्र पप्पू राय (23 वर्ष) और कुम्हैला गांव के हरिहर मांझी (55 वर्ष) शामिल हैं. जहरीली शराब पीने से बीमार रूदल राय, धर्मदेव का उपचार मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि जनक राय और श्री भगवान महतो का इलाज इसुआपुर में कराया जा रहा है. सिकटी खंजाहा गांव के दिनेश राय के पुत्र भुटेली राय की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए पटना के निजी नर्सिंग होम में भरती कराया गया है. अवैध शराब का धंधेबाज सिकटी भिखम निवासी योगेंद्र चौधरी बताया जाता है, जिसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें