– खगौल में चला वाहन चेकिंग अभियान, कुल 36 गाडि़यां पकड़ायीं – डीटीओ ने कहा, दोषी स्कूलों को भेजा जायेगा नोटिस संवाददाता, पटना राजधानी में जो गाडि़यां नियमों को ताक पर रख कर चल रही हैं, उनमें स्कूली वाहन एक नंबर पर है. स्कूली गाडि़यां बिना नियम कायदों के धड़ल्ले से चल रही हैं. वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में जिला परिवहन कार्यालय की ओर से बुधवार को खगौल रोड में जांच की गयी. इस दौरान कुल 36 गाडि़यों को नियमों का पालन नहीं करने की वजह से पकड़ा गया. इसमें 24 स्कूली वाहन थे. स्कूली वाहनों में 14 बड़ी बसें और 10 छोटी गाडि़यां शामिल थीं. डीटीओ दिनेश कुमार राय ने बताया कि जांच अभियान में सबसे ज्यादा स्कूली बसों की मनमानी सामने आ रही है. सभी स्कूलों को नोटिस भेजा जायेगा और उन पर नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आज भी चलेगा अभियानदानापुर रोड-सगुना मोड़ पर यात्री वाहनों की भी जांच की गयी. इस दौरान 12 पैसेंजर ऑटो ओवरलोडिंग के साथ अन्य नियमों को तोड़ते हुए पकड़े गये. बुधवार को कुल 200 वाहनों की जांच की गयी. इसमें से 36 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हुई है. अभियान का नेतृत्व इन्फोर्समेंट इंस्पेक्टर पंकज कुमार, सरोज कुमार और विभा कुमारी ने किया. डीटीओ ने बताया कि यह अभियान गुरुवार को भी चलाया जायेगा.
BREAKING NEWS
नियम तोड़ने में स्कूली वाहन सबसे आगे, 24 पकड़े गये
– खगौल में चला वाहन चेकिंग अभियान, कुल 36 गाडि़यां पकड़ायीं – डीटीओ ने कहा, दोषी स्कूलों को भेजा जायेगा नोटिस संवाददाता, पटना राजधानी में जो गाडि़यां नियमों को ताक पर रख कर चल रही हैं, उनमें स्कूली वाहन एक नंबर पर है. स्कूली गाडि़यां बिना नियम कायदों के धड़ल्ले से चल रही हैं. वाहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement