न्यूज इन नंबर्स 26 जुलाई तक विभिन्न जगहों पर लगना है मेलाएक लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्यपटना. श्रम संसाधन विभाग की ओर से 16 से 26 जुलाई के बीच सूबे के आठ जगहों पर नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया जायेगा. विभाग ने इस वर्ष निजी क्षेत्र में 101000 बहाली का लक्ष्य रखा है. इच्छुक लोग अपना बायोडाटा तथा प्रमाणपत्र की छाया प्रति लेकर सीधे मेला में पहुंच सकते हैं. यहां पर मल्टीनेशनल, बीपीओ, मार्केटिंग, इंश्योरेंस, आइटी, टेक्सटाइल, सिक्युरिटी तथा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बहाली होना है. इसमें आवेदन करने वाले जो लोग अबतक नियोजनालयों में अपना निबंधन नहीं करा सके हैं. वे ऑनलाइन निबंधन भी करा सकते हैं. कहां- कहां लगना है मेलास्थानमेला की तिथिआइटीआइ कैंपस रामनगर, दरभंगा16 जुलाई आइटीआइ कैंपस, मुजफ्फरपुर17 जुलाई विश्वेश्वर सेमिनरी हाइस्कूल, छपरा20 जुलाई मिलर हाइस्कूल, पटना21 जुलाईएकता भवन गया कॉलेज, गया23 जुलाई जिला स्कूल, मुंगेर24 जुलाईजिला स्कूल, भागलपुर25 जुलाईमध्य विद्यालय पुरानी बाजार, लखीसराय 26 जुलाई
BREAKING NEWS
राजपाट : आज से नियोजन सह मार्गदर्शन मेला
न्यूज इन नंबर्स 26 जुलाई तक विभिन्न जगहों पर लगना है मेलाएक लाख लोगों को नौकरी देने का लक्ष्यपटना. श्रम संसाधन विभाग की ओर से 16 से 26 जुलाई के बीच सूबे के आठ जगहों पर नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाया जायेगा. विभाग ने इस वर्ष निजी क्षेत्र में 101000 बहाली का लक्ष्य रखा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement