आरा. आरा बम ब्लास्ट प्रकरण में जेल में बंद जदयू विधायक सुनील पांडेय उर्फ नरेंद्र कुमार पांडेय का अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सीय इलाज के लिए मंगलवार को मंडल कारा से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार ने विधायक का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस दौरान विधायक का ब्लड प्रेशर 160/100 और धड़कन 102 पायी गयी. इसके बाद विधायक को इमरजंेसी वार्ड से प्रतिनिधि वार्ड में भरती किया गया. इसके बाद प्रशासन द्वारा मेडिकल टीम गठित की गयी है. इसमें तीन चिकित्सकों को शामिल किया गया है. जेल में बंद जदयू विधायक का जब सीने में दर्द बढ़ने लगा, तो उन्होंने मंडल कारा प्रशासन से बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की. इस पर कारा प्रशासन ने डीएम और एसपी को पत्र भेजा. इसके बाद विधायक को सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंडल कारा के चिकित्सक की सलाह पर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लाया गया. चांद को आज रिमांड पर लेगी महाराष्ट्र पुलिससीजेएम ने मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस को चांद मियां को रिमांड पर ले जाने का आदेश दिया है. सीजेएम के आदेश की कॉपी मंडल कारा को सौंप दी गयी. बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस ने एक केस में चांद मियां को भेजने के लिए प्रोडक्शन वारंट सोमवार को जेल अधीक्षक व कोर्ट में दिया था. इसके आलोक में सीजेएम ने उक्त आदेश जारी किया. महाराष्ट्र पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच चांद मियां को बुधवार को अपने साथ ले जायेगी. वहां उससे कड़ी पूछताछ की जायेगी.
विधायक सुनील पांडेय अस्पताल में
आरा. आरा बम ब्लास्ट प्रकरण में जेल में बंद जदयू विधायक सुनील पांडेय उर्फ नरेंद्र कुमार पांडेय का अचानक ब्लड प्रेशर बढ़ने के बाद उन्हें बेहतर चिकित्सीय इलाज के लिए मंगलवार को मंडल कारा से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ मिथिलेश कुमार ने विधायक का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement