– 16 जुलाई तक रद्द कर दी गई ट्रेनें- इटारसी स्टेशन पर आरआरआइ आग कांड के चलते लगातार रद्द हो रही ट्रेनें संवाददाता, पटनाइटारसी जाने वाली ट्रेनें के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. इटारसी रूट को जाने वाली 31 ट्रेनों को 14 जुलाई से 16 जुलाई तक फिर से रद्द कर दिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि इटारसी के रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम में लगी आग के चलते ट्रेन रद्द किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वहां ब्लॉक लेकर मरम्मत कार्य किया जा रहा है. वहीं ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों का कहना है कि सबसे अधिक परेशानी कंफर्म टिकट वाले यात्रियों हो रही है, जिन्होंने दो से तीन महीने पहले टिकट लिये थे.14 जुलाई को पटना से खुलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 12142 राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस 12141 एलटीटी राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस 12791 सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस 12792 पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस 13202 लोकमान्य तिलक राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 15 जुलाई को रद्द होने वाली ट्रेनें12149 पूर्ण पटना एक्सप्रेस 12150 पटना पूर्ण एक्सप्रेस 12142 राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस 13201 राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस 16 जुलाई को रद्द होने वाली ट्रेनें 12141 एलटीटी राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 12149 पूर्ण पटना एक्सप्रेस 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस 12791 सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस 12792 पटना सिकंदराबाद एक्सप्रेस 13202 लोकमान्य तिलक राजेंद्र नगर एक्सप्रेस
फिर 16 जुलाई तक रद्द हुई 31 ट्रेनें
– 16 जुलाई तक रद्द कर दी गई ट्रेनें- इटारसी स्टेशन पर आरआरआइ आग कांड के चलते लगातार रद्द हो रही ट्रेनें संवाददाता, पटनाइटारसी जाने वाली ट्रेनें के रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. इटारसी रूट को जाने वाली 31 ट्रेनों को 14 जुलाई से 16 जुलाई तक फिर से रद्द कर दिया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement