पटना. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डा. अरुण कुमार आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्यादा भुला कर काम कर रहे हैं. राजनैतिक साजिश के तहत केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के पिताजी के नाम पर जंदाहा स्थित महाविद्यालय का नाम बदलने का आदेश बिहार सरकार ने दिया है. मानव संसाधन विकास विभाग ने चार जून 2015 को आदेश निर्गत किया है. इसमें महाविद्यालय का नाम बदल कर डा. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय करने के लिए बीआरए बिहार विश्व विद्यालय के कुलसचिव को लिखा गया है. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे राज्यपाल को पत्र लिख कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया है. नाम परिवर्तन के आदेश को निरस्त करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के पिताजी के नाम पर मुनेश्वर सिंह मुनेश्वरी समता महाविद्यालय स्थित है. उक्त महाविद्यालय के डोनर उनके परिवार के हैं. इसके बावजूद महाविद्यालय का नाम परिवर्तित कर दिया गया है. उन्होंने बीआरए बिहार विश्व विद्यालय के सिंडिकेट सदस्यों का आभार व्यक्त किया कि सिंडिकेट की बैठक में बिहार सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया. सिंडिकेट सदस्यों ने कहा कि यह मामला विश्व विद्यालय के अधीन है. राज्यपाल को दिये गये आवेदन में कहा गया कि बिहार सरकार असंवैधानिक तरीके से दखल देने का काम किया है. राज्यपाल को आवेदन देने गये शिष्टमंडल में डा. अरुण कुमार सहित प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान, प्रदेश प्रधान महासचिव शंभु कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गोप व कंचन चौधरी शामिल थे.
नीतीश मर्यादा भुूला कर काम कर रहे : रालोसपा
पटना. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डा. अरुण कुमार आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्यादा भुला कर काम कर रहे हैं. राजनैतिक साजिश के तहत केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के पिताजी के नाम पर जंदाहा स्थित महाविद्यालय का नाम बदलने का आदेश बिहार सरकार ने दिया है. मानव संसाधन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement