22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक संवेदनहीनता के कारण सिक्कू की मौत: चिराग

संवाददाता, पटनालोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि सिक्कू भारद्वाज की किशनगंज में सीमा सुरक्षा बल की बहाली में भाग लेने गया था. दौड़ते समय किसी कारणवश वह गिर गया था. वहां उपस्थित अधिकारियों की संवेदनहीनता के कारण ईलाज न कराकर भर्ती स्थल से बाहर फेंक दिया गया. […]

संवाददाता, पटनालोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा है कि सिक्कू भारद्वाज की किशनगंज में सीमा सुरक्षा बल की बहाली में भाग लेने गया था. दौड़ते समय किसी कारणवश वह गिर गया था. वहां उपस्थित अधिकारियों की संवेदनहीनता के कारण ईलाज न कराकर भर्ती स्थल से बाहर फेंक दिया गया. वह होश में आने पर पुन: भरती में भाग लेने की कोशिश किया. सीमा सुरक्षा बल एवं बिहार पुलिस की बर्बरतापूर्ण तरीके से पिटाई के कारण घायल हुआ, पर उसका इलाज नहीं कराया गया. स्थानीय प्रशासन और बिहार सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता के कारण उसकी मौत हो गयी. पार्टी प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने बताया कि चिराग ने मुख्यमंत्री बिहार एवं राजनाथ सिंह, गृह मंत्री भारत सरकार को घटना के बारे में अवगत कराते हुए इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने की मांग की है, ताकि मृतक के परिवार का भरण-पोषण हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें