बनियापुर/जलालपुर. जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हुड़हरा खुर्द चंवर स्थित नहर के बांध के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. घटना सोमवार के दिन के करीब दो बजे की है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सतीश कुमार तथा जलालपुर थानाध्यक्ष राजीव नंदन कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अपराधियों द्वारा गोली से मारे गये युवक की पहचान नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि शव का शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है तथा हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक को कहीं से बहला-फुसला कर लाने के बाद काफी नजदीक से सीने मे गोली मारी गयी है. शव के पास एक मोबाइल बरामद हुआ है, जो स्विच ऑफ है. मोबाइल से ही युवक की पहचान होने तथा हत्या का रहस्य सुलझाये जाने की उम्मीद है. पुलिस के अनुसार, मृतक के जेब से कंडोम भी मिला है. इस वजह से यह आशंका जतायी जा रही है कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग भी हो सकता है.
युवक की गोली मार कर की हत्या
बनियापुर/जलालपुर. जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हुड़हरा खुर्द चंवर स्थित नहर के बांध के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी. घटना सोमवार के दिन के करीब दो बजे की है. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सतीश कुमार तथा जलालपुर थानाध्यक्ष राजीव नंदन कुमार सिन्हा पुलिस बल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement